रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा. बेंगलुरु की फ्रेंचाइज अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने के लिए बेकरार है लेकिन टीम को अब तक 17 सीजन में टाइटल जीत नहीं मिल पाई है. 18वां सीजन टीम के लिए क्या लाएगा ये तो सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन ही बताएगा.
नंबर 3 पर खेल सकते हैं कोहली
हर आईपीएल सीजन में फैंस से टीम की उम्मीदें काफी ज्यादा होती हैं. इसमें सबसे ऊपर पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं. विराट कोहली साल 2024 सीजन के ऑरेंज कैप विजेता हैं. ऐसे में इस बार भी कोहली से यही उम्मीदें होंगी. कोहली आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. ज्यादातर सीजन में उन्होंने ओपनिंग की है लेकिन इस बार देवदत्त पडिक्कल को ये रोल मिल सकता है और विराट नंबर 3 पोजिशन पर खेल सकते हैं.
पडिक्कल- सॉल्ट कर सकते हैं ओपन
पडिक्कल ने आरसीबी के लिए साल 2020 और 2021 आईपीएल में कमाल किया है. ऐसे में वो इंग्लैंड के बैटर फिल सॉल्ट के साथ मिलकर ओपन कर सकते हैं. सॉल्ट को फ्रेंचाइज ने आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में 11.50 करोड़ रुपए में खरीदा था. ऐसे में तीसरे नंबर पर विराट कोहली और फिर इसके बाद कप्तान रजत पाटीदार खेल सकते हैं. इसके बाद लियम लिविंगस्टन, जैकब बैथल, टिम डेविड, जितेश शर्मा, क्रुणाल पंड्या और रोमारिया शेफर्ड का नंबर आ सकता है.
पेस अटैक की बात करें तो 12.50 करोड़ में खरीदे जाने वाले जोश हेजलवुड इस रोल में नजर आएंगे. वहीं उनके साथ भारतीय पेसर भुवनेश्वर कुमार भी दिखेंगे. भुवी के पास काफी ज्यादा अनुभव है और आरसीबी को उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. इसके अलावा यश दयाल और रसिख सलाम डर भी मौजूद हैं. स्पिनरों की लिस्ट में सुयश शर्मा, स्वप्निल सिंह शामिल हैं.
केकेआर के खिलाफ आईपीएल 2025 मैच के लिए आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन: देवदत्त पडिक्कल, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल