'मेरे लड़के यहां नंबर बढ़ाने नहीं आए हैं', सलमान आगा ने बाबर- रिजवान को किया ट्रोल, न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड चेज के बाद दिया चौंकाने वाला बयान

'मेरे लड़के यहां नंबर बढ़ाने नहीं आए हैं', सलमान आगा ने बाबर- रिजवान को किया ट्रोल, न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड चेज के बाद दिया चौंकाने वाला बयान
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान सलमान अली आगा

Story Highlights:

पाकिस्तान के टी20 कप्तान सलमान अली आगा की पोस्ट वायरल हो रही है

सलमान ने इस पोस्ट में बाबर आजम और रिजवान पर निशाना साधा है

पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टीम के सीनियर खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को ट्रोल किया है. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 मुकाबले में हरा दिया. ये जीत आगा की कप्तानी में मिली. पाकिस्तान की टीम ने 16 ओवरों में ही 9 विकेट रहते हुए 205 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया. पाकिस्तान ने इस जीत के साथ ये साबित कर दिया कि आने वाले समय में टीम इसी अंदाज में क्रिकेट खेलेगी. टीम पहले ही बैकफुट पर है क्योंकि टीम ने लगातार कई आईसीसी इवेंट्स गंवाए हैं. 

सलमान का पोस्ट हुआ वायरल

सलमान आगा ने जीत के बाद सोशल मीडिया पर बड़ा बयान दिया जिसको देखने के बाद लग रहा है कि उन्होंने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को ट्रोल किया है. सलमान ने एक्स पर लिखा कि, मेरे लड़के यहां नंबर बढ़ाने नहीं आए हैं. ये टीम ज्यादा अनुभव वाली टीम नहीं है लेकिन अगर आप टीम का समर्थन करेंगे तो ये टीम विजेता टीम कहलाएगी. ये आपकी टीम है और आपको बस इसका समर्थन करना होगा. सीरीज में बने रहने के लिए हमें ये जीत चाहिए थी. हसन और हारिस ने कमाल कर दिया. 

पाकिस्तान ने रिकॉर्ड रन चेज

मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने सिर्फ 16 ओवरों में ही 205 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. ये टीम का टी20 क्रिकेट में 200 से ज्यादा के स्कोर का सबसे तेज रन चेज था. पाकिस्तान की टीम की तरफ से हसन नवाज हीरो रहे जिन्होंने तूफानी शतक ठोका. इसके अलावा मोहम्मद हारिस ने 20 गेंदों पर 41 रन और सलमान आगा ने 31 गेंदों पर नाबाद 51 रन ठोके. 

बता दें कि सलमान के पोस्ट के बाद कई फैंस ने कहा कि वो बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को निशाना बना रहे हैं. क्योंकि बाबर और रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम अब तक फ्लॉप रही है. व्हाइट बॉल क्रिकेट में पाकिस्तान की टीम काफी ज्यादा खराब खेल रही है और इसका उदाहरण हम वनडे और टी20 वर्ल्ड कप में देख चुके हैं. 

सलमान आगा की टीम को अभी भी खुद को साबित करना होगा. टीम 3 मैचों में 1-2 से पीछे है. 5 मैचों की सीरीज अगर टीम को जीतनी है तो उन्हें अगले दोनों मुकाबलों पर कब्जा जमाना होगा. 
 

IPL इतिहास में सबसे कम स्कोर पर ढेर होने वाली टॉप-10 टीमें, विराट कोहली की टीम के नाम अनचाहा रिकॉर्ड

IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर का धमाका, 39 गेंद में ठोके 110 रन और उड़ाए 10 छक्के, VIDEO वायरल