IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर का धमाका, 39 गेंद में ठोके 110 रन और उड़ाए 10 छक्के, VIDEO वायरल

IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर का धमाका, 39 गेंद में ठोके 110 रन और उड़ाए 10 छक्के, VIDEO वायरल
अभ्यास मैच में शॉट खेलते जैक फ्रेजर मैकगर्क

Story Highlights:

दिल्ली कैपिटल्स को मिली राहत

दिल्ली के ओपनर ने ठोका तूफानी शतक

IPL 2025 सीजन के लिए बीसीसीआई ने पूरी तैयारी कर ली है और पहला मुकाबला केकेआर व आरसीबी के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेला जाएगा. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स को राहत मिली और उनका एक बल्लेबाज शानदार फॉर्म में लौट आया है. दिल्ली के लिए अभ्यास मैच में खेलते हुए उनके ओपनर जैक फ्रेजर मैकगर्क ने 39 गेंद में 10 छक्के सहित 110 रन ठोके और उनका यही वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. 


जैक फ्रेजर मैकगर्क का तूफानी शतक 


दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स ने अपने एक्स हैंडल पर एक विडियो श्रेयर किया है. जिसमें दिल्ली के सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क ने 39 गेंद में नौ चौके और 10 छक्के से कुल 110 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने 20 ओवर में अपने ही गेंदबाजों के सामने 289 रन बनाए. जैक फ्रेजर मैकगर्क का अब यही वीडियो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 

दिल्ली का कब होगा पहला मुकाबला ?


वहीं दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो ऋषभ पंत के जाने के बाद उनके टीम मैनेजमेंट ने अक्षर पटेल को नया कप्तान चुना है. अक्षर पटेल की कप्तानी में अब दिल्ली की टीम पहली बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी. साल 2008 से खेलते हुए दिल्ली की टीम अभी तक आईपीएल टाइटल नहीं जीत सकी है. दिल्ली का पहला मुकाबला 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायन्ट्स से होगा. 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2025 से पहले सुरेश रैना ने यंग प्लेयर्स को दिया गुरुमंत्र, यशस्वी और तिलक वर्मा का नाम लेकर कहा - पहले 500 रन बनाओ उसके बाद...

IPL 2025 से ठीक पहले ऋषभ पंत की टीम में लॉर्ड की एंट्री, LSG ने अंतिम समय नीलामी में नहीं बिकने वाले धुरंधर को किया शामिल