भारत में 22 मार्च से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन में धमाल मचाने के लिए अब सभी खिलाड़ी तैयार हैं. आईपीएल के आगामी सीजन से पहले इस लीग में मिस्टर आईपीएल के नाम से जाने वाले सुरेश रैना ने यंग प्लेयर्स को बड़ी नसीहत दी है. उन्होंने यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह का नाम लेकर कहा कि आईपीएल में 500 रन बनाओ और फिर टीम इंडिया में जगह बनाओ.
सुरेश रैना ने रोहित और कोहली पर क्या कहा ?
आईपीएल के आगामी सीजन से पहले सुरेश रैना ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में यंग खिलाड़ियों के लिए कहा,
हमने इस लीग के जरिये कई खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारते और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ते देखा है. भारत ने विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 विश्व कप जीता और हमने युवा खिलाड़ियों को कप्तान बनते देखा है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और कई तेज गेंदबाज इस लीग से निकलकर सामने आए हैं.
सुरेश रैना ने यंग प्लेयर्स को दिया गुरुमंत्र
सुरेश रैना ने आगे कहा,
इस समय हमारे पास युवा खिलाड़ियों की एक नई पीढ़ी है. मैं तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह का बहुत बड़ा फैन हूं. हमारे पास अक्षर पटेल के रूप में एक नया कप्तान भी है. मैं यंग प्लेयर्स को कहना चाहूंगा कि वर्तमान में फोकस करें और अगर आप एक सीजन में 500 रन बनाते हैं तो आप इंडिया के लिए खेल सकते हैं. आईपीएल का यही मतलब है बड़े मौके पर आगे बढ़ना और अपने खेल को लातार बेहतर करते रहना.
सुरेश रैना के नाम 5 हजार से अधिक रन
सुरेश रैना की बात करें तो उन्होंने साल 2008 से लेकर साल 2021 सीजन तक आईपीएल खेला. इस दौरान 205 मैचों में एक शतक सहित उनके नाम 32.51 की औसत से 5528 रन दर्ज हैं. यही कारण है कि उनको मिस्टर आईपीएल कहा जाता है. रैना ने अपने करियर के दौरान चेन्नई और गुजरात लायंस की टीम से आईपीएल खेला.
ये भी पढ़ें :-