IPL 2025 का आगाज जहां 22 मार्च को होना है. वहीं इससे ठीक पहले ऋषभ पंत की कप्तान वाली लखनऊ सुपर जायन्ट्स की टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लखनऊ के खेमे में शामिल तेज गेंदबाज मोहसिन खान इंजरी के चलते आगामी सीजन से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौरपर आईपीएल 2025 की नीलामी में नहीं बिकने वाले लार्ड शार्दुल ठाकुर को शामिल किया है, जो गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाने का माद्दा रखते हैं.
मोहसिन खान को क्या हुआ ?
लखनऊ की टीम में शामिल मोहसिन खान को पहले एसीएल इंजरी हुई थी. जिससे वह तीन महीने तक क्रिकेट से दूरे रहे थे. इसके बाद वह लखनऊ के नेट्स में गेंदबाजी करते नजर आए तो पिंडली में दर्द के चलते कराहते नजर आए. जिससे फ्रेंचाइजी ने अब उनके रिप्लेसमेंट के बारे में सोचा और शार्दुल ठाकुर को शामिल करने का फैसला किया है. इस बात का आधिकारिक ऐलान जल्द ही होगा.
लखनऊ की टीम कब खेलेगी पहला मुकाबला ?
लखनऊ की टीम 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल सीजन में अपना पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के सामने 24 मार्च को खेलेगी और इससे पहले ही शार्दुल ठाकुर टीम से जुड़ जाएंगे. लखनऊ की टीम 24 मार्च के बाद दूसरा मुकाबला 27 मार्च को हैदराबाद के सामने खेलने उतरेगी. शार्दुल ठाकुर आईपीएल में अभी तक 95 मैचों में 94 विकेट ले चुके हैं और उनके नाम 307 रन दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :-