आईपीएल 2025 सीजन में सनराइजर्स हैदरबाद की बैटिंग फिर से फ्लॉप निकली और मुंबई के सामने उनके बल्लेबाज सिर्फ 143 रन ही बना सके. ट्रेंट बोल्ट ने चार विकेट लेकर अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड जैसे बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया. जिससे हैदराबाद को आठवें मैच में छठी हार मिली और उनके लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो चली है. मुंबई से हार के बाद पैट कमिंस का माथा घूम गया और उन्होंने बल्लेबाजों को लेकर बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
पैट कमिंस ने क्या कहा ?
हैदराबाद की टीम ने अपने घरेलू मैदान पर खेले जाने वाले पहले मैच राजस्थान के सामने 280 से अधिक 286 रन का टोटल बनाया था. लेकिन इसी पिच पर जब उनके बल्लेबाज बेदम नजर आए और उनकी टीम 143 रन ही बना सकी तो पैट कमिंस ने कहा,
ये सब कुछ पिच को पढ़ने पर निर्भर करता है. पहले मैच में जहां हमने 280 से अधिक का टोटल बनाया. उसेक बाद फिर से इसी मैदान पर हमारे बल्लेबाज सही टोटल नहीं बना सके. पिच को न समझ पाना ही सबसे बड़ा कारण है. बाकी ये टी20 गेम है और आप नहीं जानते कि क्या हो जाता है. अब हमारे पास कुछ घर से बाहर के मैच हैं. ये सब कुछ हर विकेट का जल्दी से आकलन करने के बारे में है. कुछ दिन पूरी ताकत से आक्रमण हो सकता है और कुछ दिन ऐसा भी हो सकता है.
ट्रेंट बोल्ट के कहर से जीती मुंबई
वहीं मैच की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट के कहर को हैदराबाद के बल्लेबाज अपने घरेलू मैदान पर झेल नहीं सके. बोल्ट ने चार विकेट झटके, जिससे हैदराबाद की टीम आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी. उसके लिए एक बार फिर से अभिषेक शर्मा (8), ट्रेविस हेड (0), इशान किशन (1), नितीश कुमार रेड्डी (2) और अनिकेत वर्मा (12) कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे 35 पर पांच विकेट खोने वाली हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने अंत में 44 गेंद में 9 चौके और दो छक्के से 71 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई के लिए रोहित शर्मा फिर से फॉर्म में नजर आए और उन्होंने 70 रन की पारी खेली. जबकि सूर्यकुमार यादव भी 40 रन बनाकर नाबाद लौटे. जिससे मुंबई ने 15.4 ओवर में तीन विकेट पर 146 रन बनाने के साथ सात विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT