आईपीएल 2025 सीजन में जीत से आगाज करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कुछ भी सही नहीं जा रहा है. हैदराबाद के बल्लेबाज लगातार फ्लॉप चल रहे हैं. जिससे पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद को इस सीजन लगातार चौथी हार मिली. जिसके बाद कमिंस का दर्द बाहर आया और उन्होंने पिच पर सवाल उठाते हुए बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
पैट कमिंस ने क्या कहा ?
गुजरात के सामने हैदराबाद की टीम घरेलू मैदान पर सिर्फ 152 रन ही बना सकी. इसके बाद सात विकेट से हार मिली तो पैट कमिंस ने कहा,
ये हैदराबाद का ट्रेडिशनल विकेट नहीं था और जैसा कि हमने सोचा था कि अंत में स्पिन होगा. लेकिन वैसा काम नहीं किया. इसलिए पिच से खाद मदद नहीं मिली. हम कुछ रन कम रह गए और उन्होंने बढ़िया बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. उनकी गेंदबाजी के दौरान हमें लगा कि तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है. इसलिए सिमरजीत को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया.
गुजरात ने लगाई जीत की हैट्रिक
वहीं मैच की बात करें तो लगातार चौथे मैच में हैदराबाद की टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा. ट्रेविस हेड (8), अभिषेक शर्मा (18) व इशान किशन (17) कुछ ख़ास नहीं कर सके.इसके बाद बाकी बल्लेबाज भी रन बनाने में कामयाब नहीं हो सके. जिससे हैदराबाद की टीम 152 रन ही बना सकी और सिराज ने गुजरात के लिए 17 रन देकर चार विकेट झटके.इसके बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने 43 गेंद में 61 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे गुजरात ने आसानी से 16.4 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल करके हुए सात विकेट से जीत की हैट्रिक लगाई.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT