गुजरात के सामने हार के बाद SRH के कप्तान पैट कमिंस का छलका दर्द, बताया किस चीज से मिला 'धोखा'

आईपीएल 2025 सीजन में जीत से आगाज करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद को अब खराब बैटिंग से लगातार चौथी हार मिली तो उनके कप्तान ने दिया बड़ा बयान.

Profile

SportsTak

SRH captain Pat Cummins shakes hands with GT skipper Shubman Gill in frame

SRH captain Pat Cummins shakes hands with GT skipper Shubman Gill in frame

Highlights:

हैदराबाद को मिली लगातार चौथी हार

पैट कमिंस का दर्द आया बाहर

आईपीएल 2025 सीजन में जीत से आगाज करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कुछ भी सही नहीं जा रहा है. हैदराबाद के बल्लेबाज लगातार फ्लॉप चल रहे हैं. जिससे पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद को इस सीजन लगातार चौथी हार मिली. जिसके बाद कमिंस का दर्द बाहर आया और उन्होंने पिच पर सवाल उठाते हुए बड़ा बयान दिया. 

पैट कमिंस ने क्या कहा ?


गुजरात के सामने हैदराबाद की टीम घरेलू मैदान पर सिर्फ 152 रन ही बना सकी. इसके बाद सात विकेट से हार मिली तो पैट कमिंस ने कहा, 

ये हैदराबाद का ट्रेडिशनल विकेट नहीं था और जैसा कि हमने सोचा था कि अंत में स्पिन होगा. लेकिन वैसा काम नहीं किया. इसलिए पिच से खाद मदद नहीं मिली. हम कुछ रन कम रह गए और उन्होंने बढ़िया बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. उनकी गेंदबाजी के दौरान हमें लगा कि तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है. इसलिए सिमरजीत को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया. 

गुजरात ने लगाई जीत की हैट्रिक 


वहीं मैच की बात करें तो लगातार चौथे मैच में हैदराबाद की टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा. ट्रेविस हेड (8), अभिषेक शर्मा (18) व इशान किशन (17) कुछ ख़ास नहीं कर सके.इसके बाद बाकी बल्लेबाज भी रन बनाने में कामयाब नहीं हो सके. जिससे हैदराबाद की टीम 152 रन ही बना सकी और सिराज ने गुजरात के लिए 17 रन देकर चार विकेट झटके.इसके बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने 43 गेंद में 61 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे गुजरात ने आसानी से 16.4 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल करके हुए सात विकेट से जीत की हैट्रिक लगाई.

ये भी पढ़ें :- 

सिराज के कहर और कप्तान गिल की फिफ्टी से गुजरात ने 153 रन के लक्ष्य का बनाया खिलौना, हैदराबाद को लगातार मिली चौथी हार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share