PBKS vs MI : पंजाब और मुंबई के बीच धर्मशाला में नहीं होगा मुकाबला, BCCI ने जानिए किस मैदान में शिफ्ट किया ये मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा तनाव बना हुआ है और इस बीच धर्मशाला में होने वाला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच शिफ्ट हो सकता है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

PBKS vs MI Match Shifted

पंजाब और मुम्बई के मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह

Highlights:

पंजाब और मुंबई के मैच पर अपडेट

धर्मशाला में अब नहीं होगा कोई मुकाबला

पहलगाम में होने वाले आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने आतंकवाद को तगड़ा जवाब दिया. ऑपरेशन सिंदूर के चलते भारत ने पाकिस्तान स्थित तमाम आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया. इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा तनाव बना हुआ है. जिससे हिमाचल के धर्मशाला में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला मुकाबला अब दूसरे मैदान में शिफ्ट हो सकता है. 


धर्मशाला में नहीं होगा पंजाब और मुंबई के बीच मुकाबला 


दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा तनाव के चलते भारतीय सरकार ने पाकिस्तान के बॉर्डर क्षेत्र से लगे कई जगहों के हवाई अड्डे बंद कर दिए हैं. जिसमें धर्मशाल का हवाई अड्डा भी शामिल है. यही कारण है कि सुरक्षा के चलते पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 11 मई को खेला जाने वाला मुकाबला अब अहमदाबाद शिफ्ट किया जा सकता है. हालांकि बीसीसीआई ने इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. 

स्पोर्ट्स तक को जानकारी देते हुए गुजरात क्रिकेट एसोसियेशन के सचिव अनिल पटेल ने बताया कि हमने मैच को कराने की हामी भर दी है. हम बस बीसीसीआई से मुहर लगने का इंतजार कर रहे हैं.


आज होगा धर्मशाला में मुकाबला 


मालूम हो कि पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आठ मई को मुकाबला जहां धर्मशाला के मैदान में खेला जाना है. वहीं इसके बाद 11 मई को होने वाले पंजाब किंग्स के मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले को न्यूट्रल वेन्यू पर कराया जा सकता है. जिसके लिए अहमदाबाद का मैदान चुना गया है और ये दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलती हुईं नजर अ सकती हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share