PBKS vs RCB Predicted Playing 11: घर के बाहर RCB का रिकॉर्ड धमाकेदार लेकिन पंजाब को है फायदा, बेंगलुरु में इस बल्लेबाज की हो सकती है वापसी

पंजाब सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम एक दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुल्लांपुर में खेला जाएगा.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर

Highlights:

पंजाब और बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाना है

पंजाब ने बेंगुलरु को पिछले मुकाबले में हराया था

CSK vs KKR Predicted Playing XI: पंजाब किंग्स ने 2 दिन पहले एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया था. ऐसे में आरसीबी की टीम अब पंजाब के घरेलू मैदान पर मैच खेलने पहुंच गई है. दोनों टीमों के बीच ये मैच मुल्लांपुर में खेला जाएगा. बेंगलुरु ने शुक्रवार को सीजन का सबसे खराब मैच खेला. बारिश वाले इस मैच में ओवर कटौती हुई और दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 14 ओवरों का हो गया. लेकिन आरसीबी यहां बुरी तरह फ्लॉप रही और 9 विकेट गंवा सिर्फ 95 रन ही बना पाई. 

पंजाब के तेज गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया जिसका नतीजा ये रहा कि आधी टीम 33 रन पर ही पवेलियन लौट चुकी थी. अगर टिम डेविड अर्धशतक नहीं ठोकते तो पूरी टीम 60-70 रन पर ढेर हो सकती थी.  पंजाब ने इसके बाद लक्ष्य का पीछा किया लेकिन टीम थोड़ी लड़खड़ाई. हालांकि 12.1 ओवरों में ही टीम ने लक्ष्य का पीछा कर लिया.

आरसीबी की टीम को इसलिए फायदा है क्योंकि टीम अब तक घर से बाहर एक भी मुकाबला नहीं हारी है. फिल सॉल्ट कमाल दिखा रहे हैं. वहीं अगर वो फ्लॉप हो रहे हैं तो देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार और जितेश शर्मा अपना योगदान दे रहे हैं. 

हेड टू हेड

पिछले मैच के बाद, पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 18-16 के रिकॉर्ड के साथ बढ़त बनाई हुई है.

PBKS vs RCB: टीम न्यूज

पंजाब ने हरप्रीत बराड़ को सीजन का अपना पहला मैच दिया. ऐसे में रिकी पोंटिंग की अगुआई वाली टीम प्रबंधन की ओर से एक बार फिर इस खिलाड़ी पर भरोसा दिखाया जा सकता है. क्योंकि आरसीबी के खिलाफ बराड़ ने कमाल दिखाया था. ऐसे में इस बार भी इस खिलाड़ी को मौका मिल सकता है

PBKS vs RCB: Predicted Playing XI

PBKS Playing XI: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

Impact Sub: हरप्रीत बराड़

RCB Playing XI: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल

Impact Sub: सुयश शर्मा


PBKS vs RCB: Pitch and Weather Report:

रविवार को मुल्लांपुर में मैच के दौरान बहुत गर्मी रहने की उम्मीद है, बारिश की कोई संभावना नहीं है. पिच बल्लेबाजी के अनुकूल होने की संभावना है, जिसमें जीत का कुल स्कोर 200 रन से अधिक होने की उम्मीद है.


Squads: 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, लुंगी एनगिडी, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह

पंजाब किंग्स टीम: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, हरप्रीत बराड़, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार विशाक, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे, यश ठाकुर, विष्णु विनोद, आरोन हार्डी, अजमतुल्लाह उमरजई, कुलदीप सेन, हरनूर सिंह, मुशीर खान, प्याला अविनाश

ये भी पढ़ें: 

SRH के होम ग्राउंड पर नहीं दिखेगा मोहम्मद अजहरुद्दीन स्टैंड, HCA ने दिए आदेश, कहा- टिकट पर भी नहीं होना चाहिए पूर्व क्रिकेटर का नाम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share