PBKS vs RCB Match Prediction: पंजाब किंग्स के खिलाफ क्या RCB की हो पाएगी वापसी, जानें कौन जीतेगा आज का मैच?

PBKS vs RCB Match Prediction: पंजाब किंग्स की टीम अपना पिछला मुकाबला जीत कर रही है और वो भी आरसीबी के खिलाफ. आरसीबी की बैटिंग फ्लॉप रही थी. पंजाब ये मैच अपने घरेलू मैदान पर खेल रही है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

जीत के बाद जश्न मनाते नेहल वढेरा और मार्कस स्टोइनिस

Highlights:

पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी है

पंजाब ने पिछले मैच में बेंगलुरु को हराया था

PBKS vs RCB Match Prediction: पंजाब किंग्स की टीम आत्मविश्वास से लैस नजर आ रही है क्योंकि टीम ने अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया था. ऐसे में दोनों टीमें एक बार फिर आमने सामने हैं. आईपीएल 2025 के मैच नंबर 37 में दोनों टीमों के बीच ये टक्कर पंजाब के मुल्लांपुर में खेला जाएगा. पंजाब किंग्स की बात करें तो टीम ने 8 मैचों में 5 में जीत हासिल की है और पाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है. 

IPL डेब्यू में बल्ले से धमाका करने वाले वैभव सूर्यवंशी के निकले आंसू, स्टम्प आउट होने के बाद खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाया युवा क्रिकेटर, VIDEO

ऐसे में पंजाब अगर इस मैच में आरसीबी को हरा देती है तो टीम प्लेऑफ्स में चली जाएगी. दूसरी तरफ आरसीबी की टीम ने शानदार शुरुआत की लेकिन अब टीम को हार मिल रही है. टीम घर पर तीन मुकाबले गंवा चुकी है लेकिन घर के बाहर सभी मुकाबले जीती है.  पिछला मैच में बारिश के चलते आरसीबी की टीम सस्ते स्कोर पर आउट हो गई थी जिसमें पंजाब के गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला था. यहां मार्को यानसेन ने 10 रन देकर 2 विकेट लिए थे. जबकि युजवेंद्र चहल और हरप्रीत बराड़ ने मिलकर टीम को सिर्फ 95 रन पर ढेर कर दिया. वहीं विराट कोहली का विकेट अर्शदीप सिंह ने लिया था.

क्या नेहल वढेरा को फिर मिलेगा मौका?

पिछले मैच में आरसीबी की तरफ से टिम डेविड ने सबसे ज्यादा 50 रन ठोके थे और टीम की इज्जत बचाई थी. वहीं पंजाब की ओर से नेहल वढेरा ने 19 गेंदों पर 33 रन ठोक 11 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी थी. ऐसे में पंजाब की टीम शशांक और जोश इंगलिस को मिडिल ऑर्डर में परमानेंट करना चाहेगी. 

आरसीबी की बात करें तो टीम के बल्लेबाज पिछले मैच में फ्लॉप रहे थे. गेंदबाजी में हेजलवुड ने 3, भुवनेश्वर ने 2 लिए थे. फिल सॉल्ट शुरुआत अच्छी करते हैं लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाते. वहीं कोहली के बल्ले से बड़ा स्कोर आना बाकी है. रजत पाटीदार जिम्मेदारी निभा रहे हैं. वहीं टीम डेविड से फिर उम्मीद होगी.

हेड टू हेड

आईपीएल में पीबीकेएस बनाम आरसीबी का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

खेले गए मैच: 34
पीबीकेएस जीता: 18
आरसीबी जीता: 16
टाई: 0


अंतिम परिणाम: पीबीकेएस 5 विकेट से जीता (अप्रैल, 2025)

आईपीएल में नए पीसीए स्टेडियम में पीबीकेएस का रिकॉर्ड


खेले गए मैच: 8
जीते: 3
हारे: 5
टाई: 0
उच्चतम स्कोर - 219/6 पीबीकेएस बनाम सीएसके (अप्रैल, 2025)
न्यूनतम स्कोर - 95/10 केकेआर बनाम पीबीकेएस (अप्रैल, 2025)

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share