आईपीएल 2025 सीजन के अभी तक पंजाब किंग्स का शानदार प्रदर्शन जारी है. पंजाब ने चार में से तीन मुकबलों में जीत दर्ज की और उनकी टीम अंक तालिका के चौथे पायदान पर काबिज है. पंजाब के लिए पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने प्रियांश आर्य ने शानदार शतक ठोका और अब इसके बाद अपनी बैटिंग व पंजाब के मैनेजमेंट से मिलने वाली आजादी को लेकर बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
प्रियांश आर्य ने श्रेयस अय्यर पर क्या कहा ?
प्रियांश आर्य ने चेन्नई के सामने 42 गेंदों में 103 रन की पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने 219 रन का विशाल टोटल बनाने के बाद चेन्नई को 18 रन से हराया. प्रियांश ने अब स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान श्रेयस अय्यर और रिकी पोंटिंग को लेकर कहा,
श्रेयस भाई ने इस सीजन की शुरुआत से पहली ही बोल दिया था कि मैं सारे मैचों में ओपनिंग करने वाला हूं. जिससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिला और नैचुरल गेम खेलने में मदद मिली. मैं अब पहली गेंद से अटैक करने के बारे में सोचता हूं.
प्रियांश ने रिकी पोंटिंग को लेकर आगे कहा,
रिकी सर ने कभी मेरी बल्लेबाजी अप्रोच पर सवाल नहीं उठाए. उन्होंने बल्कि मुझे मेरे नैचुरल इंस्टिंक्ट पर खेलने को कहा है. इससे मेरे जैसे युवा खिलाड़ियों को काफी मदद मिलती है.
4 मैच में 158 रन बना चुके हैं प्रियांश
पंजाब से खेलने वाली दिल्ली के 24 साल के प्रियांश आर्य अभी तक चार मैचों में 188 रन बना चुके हैं. इतना ही नहीं आईपीएल इतिहास में सबसे तेज यानि 39 गेंद में शतक जड़ने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. 37 गेंद में शतक जड़ने के बाद उनसे आगे अब युसूफ पठान हैं. प्रियांश अब अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचाते हुए टीम इंडिया में भी जगह बनाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-
मोहम्मद रिजवान ने PCB को दी धमकी, पाकिस्तान टी20 टीम से बाहर किए जाने के कारण PCB से हैं नाराज!
ADVERTISEMENT