चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तूफानी शतक लगाने के बाद पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य मुश्किल से साढ़े चार घंटे ही सो पाए. प्रियांश ने आईपीएल 2025 के 22वें मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ 39 गेंदों में सेंचुरी लगाई. वह आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक ठोकने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. साथ ही आईपीएल में दूसरा सबसे तेज शतक ठोकने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 42 गेंदों में 103 रन की पारी खेलकर पंजाब को चेन्नई पर 18 रन से जीत दिलाई.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: प्रियांश आर्य को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, होटल से बाहर जाने के लिए कहा गया, IPL डील मिलने के बाद लगभग बर्बाद हो गया था करियर
इस जीत के साथ प्रियांश सिर्फ साढ़े चार घंटे ही सो पाए. उनके कोच संजय भारद्वाज ने खुलासा किया है कि प्रियांश रात में तीन बजे के करीब सोए थे और सुबह साढ़े सात के करीब तो उन्हें फोन कर दिया था. संजय भारद्वाज ने गौतम गंभीर, नीतीश राणा, अमित मिश्रा समेत कई क्रिकेटर्स को ट्रेनिंग दी है. प्रियांश दिल्ली से हैं. वह पिछले साल दिल्ली प्रीमियर लीग में एक ओवर में छह छक्के लगाकर चर्चा में आए थे. हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार संजय भारद्वाज ने कहा-
प्रियांश ने कॉल किया था. उन्होंने पूछा कि ठीक था. इसके बाद मैंने कल के बारे में पूछा. इसके बाद उन्होंने कहा कि यह भगवान का कामल है. मैंने कुछ नहीं किया. मैं हमेशा उनसे कहता हूं कि भगवान ही सब कुछ कर रहे हैं.वह बस आपके जरिए चीजें करवा रहे है.
उन्होंने आगे कहा-
उन्होंने मुझे सुबह 7.30 बजे फोन किया. वह रात में 2 या तीन बजे सोए थे.वह जमीन से जुड़े हुए हैं.
मुकाबले की बात करें तो पंजाब किंग्स ने एक समय 8 ओवर में 83 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे. मगर प्रियांश का तूफान जारी रहा और उनकी बदौलत पंजाब ने 20 ओवर में छह विकेट पर 219 रन बनाए. जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन ही बना पाई.
ये भी पढ़ें: इम्पैक्ट प्लेयर नियम के खिलाफ थे द्रविड़, फिर इस वजह से RR के कोच को करना पड़ा स्वीकार, खुद किया खुलासा
ADVERTISEMENT