IPL 2025 News: आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक ठोकने वाले बल्लेबाज प्रियांश आर्य को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स के खरीदे जाने के बाद उनका करियर लगभग बर्बादी की कगार पर पहुंच गया हैं. इतना ही नहीं, उन्हें सेलेक्टर्स ने होटल से बाहर निकलने के लिए भी कह दिया था. प्रियांश ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 39 गेंदों में शतक लगाया. वह आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक ठोकने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
दिल्ली के बाएं हाथ के बल्लेबाज को नीलामी में पंजाब किंग्स ने 3.80 करोड़ रुपये में लिया था, मगर इस नीलामी के बाद उनका करियर लगभग पटरी से उतर गया था. प्रियांश का करियर पिछले साल तेजी से रफ्तार पकड़ता नजर आया था.दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 के पहले मैच में एक ओवर में छह छक्के लगाने और फिर पंजाब किंग्स के साथ 3.8 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रेक्ट ने उन्हें दिल्ली के टैलेंटेड बल्लेबाजों में से एक बना दिया था, लेकिन आईपीएल ऑक्शन और बीते दिन शानदार शतक लगाने के बीच उनके करियर में एक ऐसा समय भी आया, जिस उनका करियर बर्बाद होता दिख रहा था. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार दिल्ली क्रिकेट के कारण उनका करियर पटरी से उतर गया था.
टीम होटल छोड़ने के लिए कहा गया
रिपोर्ट के अनुसार प्रियांश को चयनकर्ता दिसंबर में हुई विजय हजारे ट्रॉफी से वापस भेजने वाले थे. अंडर-23 टूर्नामेंट में दिल्ली के लिए रन ना बना पाने से चयनकर्ता प्रियांश से निराश थे और उन्हें होटल छोड़ने के लिए कह दिया गया था. टूर्नामेंट की ओपनिंग से ठीक एक दिन पहले शाम को प्रियांश टीम होटल से चेकआउट करने ही वाले थे, तभी इशांत शर्मा और दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली इस मामले के बीच में आए और उन्होंने सुनिश्चित किया कि प्रियांश को होटल छोड़े जाने के अपमान का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें: इम्पैक्ट प्लेयर नियम के खिलाफ थे द्रविड़, फिर इस वजह से RR के कोच को करना पड़ा स्वीकार, खुद किया खुलासा
प्रियांश आर्य शतक जड़कर रात भर जागे और सुबह किसे किया पहला कॉल? बचपन के कोच का चौंकाने वाला खुलासा
दिल्ली के चयनकर्ताओं को लगा कि उनके नाम रेड बॉल क्रिकेट में रन नहीं हैं और वे उन्हें जोखिम में नहीं डालना चाहते थे,लेकिन मैंने सौरव गांगुली से उनकी सिफारिश की, जो दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर थे.
गांगुली ने पिछले साल एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें और दिल्ली कैपिटल्स के तत्कालीन कोच रिकी पोंटिंग को प्रियांश काफी पसंद आए. हालांकि वह टीम में उनके लिए जगह नहीं बना पाए. हालांकि आईपीएल 2025 के लिए जब मेगा ऑक्शन हुआ तो पोंटिंग ने उन्हें खरीदा लिया,जो अब पंजाब के कोच हैं.