पॉन्टिंग की जिद्द के चलते पंजाब किंग्‍स ने तीन भारतीय खिलाड़ियों पर पानी की तरह बहाया पैसा, अब खुद हेड कोच ने किया खुलासा

पंजाब किंग्‍स के हेड कोच रिकी पॉन्टिंग ने खुलासा किया फ्रेंचाइज मेगा ऑक्‍शन में एक इरादे के साथ उतरी थी. उनके निशाने पर तीन भारतीय खिलाड़ी थे.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

पंजाब किंग्‍स के हेड कोच रिकी पॉन्टिंग

Highlights:

श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्‍स ने 26.75 करोड़ में खरीदा था.

युजवेंद्र चहल को पंजाब ने 18 करोड़ में खरीदा था.

पंजाब किंग्‍स के हेड कोच रिकी पॉन्टिंग ने खुलासा किया फ्रेंचाइज मेगा  ऑक्‍शन में एक इरादे के साथ उतरी थी. उनके निशाने पर तीन भारतीय खिलाड़ी थे. उन तीनों के लिए वह  और फ्रेंचाइज किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार थे. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पॉन्टिंग ने खुलासा किया है कि वह आईपीएल की मेगा नीलामी में श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स में शामिल करना चाहते थे,क्योंकि वह पहले खिताब की तलाश में टीम को तैयार करना चाहते थे. 

कोलकाता नाइट राइडर्स के आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह ऋषभ पंत के बाद ऑक्‍शन में बिकने वाले आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे.जबकि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ रुपये में खरीदा गया, जिससे वह टूर्नामेंट के सबसे महंगे स्पिनर बन गए.

अर्शदीप सिंह पर 18 करोड़ खर्च

वहीं चहल को पछाड़कर भारत के सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में अपने साथ बरकरार रखा. अर्शदीप के लिए फ्रेंचाइज ने ऑक्‍शन में अपने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया, इससे वह आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय तेज गेंदबाज रहे. पॉन्टिंग ने ‘द हॉवी गेम्स’ पॉडकास्ट में अपनी रणनीति के बारे में बात करते हुए कहा- 

तीन खिलाड़ी थे,जिन्हें मैं लाना चाहता था.इनमें से एक खिलाड़ी अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स के साथ तीन या चार साल से है. 

श्रेयस अय्यर को रिकॉर्ड बोली में खरीदने के पीछे  की वजह बताते हुए उन्‍होंने कहा-

मैं एक ऐसे कप्तान को भी लाना चाहता था,जिनके साथ मैंने पहले काम किया हो और जिन्‍हें काफी सफलता मिली हो.इसलिए हमने श्रेयस अय्यर को चुना.मैं युजी को भी लाना चाहता था.इसलिए हमारे पास जो भारतीय खिलाड़ी हैं वे परफेक्ट हैं. 

आईपीएल 2025 का आगाज 21 मार्च से होगा. ऐसे में पंजाब की नजर नए कप्‍तान के साथ अपना पहला खिताब जीतने पर है.

 

ये भी पढ़ें

हर्षित राणा ने इंग्लैंड के सिमटने के बाद दिया डराने वाला बयान, एक ओवर में 26 रन लुटाने पर बोले- मेरी पिटाई हो रही थी, रोहित ने...

विराट कोहली ने रणजी मैच खेला, वनडे सीरीज के लिए प्रैक्टिस में लंबे-लंबे छक्के मारे, फिर अचानक चोट कैसे लगी, जानिए इनसाइड स्टोरी

Harshit Rana ने डेब्यू में बना डाला घटिया रिकॉर्ड, टीम इंडिया के 51 साल के वनडे इतिहास में कभी नहीं हुआ ऐसा हाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share