दिल्ली से हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का घूमा माथा, जानिये किसे बताया मैच का कसूरवार

आईपीएल 2025 सीजन में पंजाब किंग्स की टीम पहले ही प्लेऑफ़ में जा चुकी है लेकिन दिल्ली से हार के बाद उनके टॉप-2 में बने रहने पर खतरा मंडराने लगा है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Shreyas Iyer in this frame

Story Highlights:

पंजाब किंग्स को मिली छह विकेट से हार

पंजाब की हार से तमतमाए श्रेयस अय्यर

आईपीएल 2025 सीजन में पंजाब किंग्स की टीम पहले ही प्लेऑफ़ में जगह बना चुकी है. लेकिन टॉप-2 में फिनिश करने के लिए उसे दिल्ली के सामने जीत चाहिए थी. हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और जीत से इस सीजन आगाज करने वाली दिल्ली ने पंजाब को अपने आखिरी लीग स्टेज के मैच में छह विकेट से हराकर जीत से ही सीजन का अंत किया. जबकि पंजाब को 13वें मैच में चौथी हार का सामना करना पड़ा. जिससे श्रेयस अय्यर का माथा घूम गया और उन्होंने गेंदबाजों को सुना डाला.


श्रेयस अय्यर ने क्या कहा ?

दिल्ली के सामने 206 रन बनाने के बावजूद मिलने वाली हार के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा, 

इस तरह के विकेट पर 207 रन का टोटल शानदार था. विकेट में थोड़ा असमतल उछाल था. गेंद थोड़ा रुककर आ रही थी. लेकिन हमारे गेंदबाज अनुशासित नहीं रहे और स्टंप पर कुछ ज्यादा ही हार्ड लेंथ से ट्राई कर रही थे. मगर विकेट हासिल करने के चक्कर में कुछ ज्यादा ही बाउंसर गेंद का इस्तेमाल किया. हम अब पॉजिटिव और शांत रहना होगा और मजबूत प्लान के साथ मैदान में वापसी करनी होगी. 

श्रेयस अय्यर ने आगे अपनी इंजरी को लेकर कहा, 

मेरो बॉडी में कोई समस्या नहीं है और सिर्फ अंगुली में दिक्कत है. अगले गेम के लिए सब ठीक हो जाएगा. 

पंजाब को छह विकेट से मिली हार 


वहीं मैच की बात करें तो पंजाब के लिए उनके कप्तान श्रेयस अय्यर ने 34 गेंद में पांच चौके और दो छक्के से 53 रन बनाए. जबकि अंत में मार्कस स्टोइनिस ने 16 गेंद में तीनचौके और चार छक्के से 44 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे पंजाब ने पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 206 रन का टोटल बनाया. दिल्ली के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए. इसके जवाब में दिल्ली के लिए 27 गेंद में पांच चौके और दो छक्के से 44 रन की पारी खेली. इसके बाद समीर रिजवी ने अंत तक 25 गेंद में तीन चौके और पांच छक्के से 58 रन की नाबाद पारी खेली और उनके साथ ट्रिस्टन स्टब्स भी 14 गेंद में 18 रन बनाकर नाबाद लौटे. जिससे दिल्ली ने 19.3 ओवर में चार विकेट पर 208 रन बनाकर जीत छह विकेट से जीत हासिल करके सीजन का समापन किया. पंजाब की टीम अब लीग स्टेज में अंतिम मुकाबला मुंबई के सामने खेलने उतरेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share