पंजाब किंग्स के बॉलिंग कोच ने ऐसा क्या कहा, टेंशन में आ गए फैंस, ये खिलाड़ी मिस कर सकते हैं राजस्थान के खिलाफ मुकाबला

जेम्स होप्स ने कहा कि मार्कस स्टोइनिस और जोश इंगलिस टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि टीम के भीतर काफी गहराई है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विकेट मिलने के बाद जश्न मनाते पंजाब के खिलाड़ी

Story Highlights:

जेम्स होप्स ने कहा कि पंजाब के दो खिलाड़ी टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे

होप्स ने कहा कि स्टोइनिस और इंगलिस टीम के साथ नहीं रहेंगे

पंजाब किंग्स की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले खेलने के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 18 मई को होगा. इस बीच पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने बड़ा बयान दिया है. जेम्स होप्स ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मार्कस स्टोइनिस और जोश इंगलिस अगले मैच से बाहर हैं. 

दिल्ली कैपिटल्स सहित 3 टीमों पर आफत, IPL 2025 सीजन के बीच बाहर होंगे ये 4 खिलाड़ी, प्लेऑफ नहीं खेल सकेगा ये धुरंधर!

होप्स ने कहा कि, स्टोइनिस और इंग्लिस अगले हफ्ते पंजाब किंग्स के साथ जुड़ेंगे. वहीं मार्को यानसेन भी टीम के साथ नहीं रहेंगे क्योंकि वो दुबई से भारत शनिवार को आएंगे. बता दें कि पंजाब के कई खिलाड़ी भारत में ही रह गए थे और ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच जंग की शुरुआत हो गई थी. इन खिलाड़ियों को रोकने के पीछे रिकी पोंटिंग का हाथ था.

बिना स्टोइनिस और इंगलिस के हमारी टीम में गहराई है: होप्स

जेम्स होप्स ने कहा कि, हमारे पास पूरी टीम नहीं है. हमें उम्मीद है कि मार्कस स्टोइनिस और जोश इंगलिस अगले हफ्ते की शुरुआत में हमारे साथ जुड़ेंगे, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं हमारी टीम की गहराई को लेकर काफी उत्साहित हूं, जैसे कि हमारे पास मिचेल ओवन्स हैं. मार्को यानसेन आज आ रहे हैं, वे दुबई में ट्रेनिंग कर रहे हैं. जेम्स होप्स ने शनिवार को मैच से पहले कहा, "इन दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और एरोन हार्डी के अलावा, हमारे पास पूरी टीम है."

पंजाब ने टूर्नामेंट के मौजूदा सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने अधिकांश मैचों में दबदबा बनाया है. उन्होंने अपने विदेशी सितारों को अच्छी तरह से रोटेट किया है. हम केवल इंगलिस और स्टोइनिस पर निर्भर नहीं हैं. स्टोइनिस ने इस सत्र में पंजाब के लिए 11 में से 8 मैच खेले हैं, जबकि इंगलिस ने अब तक 6 मैच खेले हैं. होप्स ने ये भी कहा कि पंजाब को इस सत्र में अपनी टीम की गहराई पर पूरा भरोसा है. होप्स ने कहा, "टूर्नामेंट में कई बार ऐसा हुआ है कि जोश और मार्कस का चयन नहीं हुआ है, इसलिए हम अपनी टीम को लेकर काफी उत्साहित हैं."

होप्स ने आगे कहा कि, "मैं दिल्ली में बैठा था और फिर मैं यहां आने के लिए बस में सवार हो गया. मैं, रिकी पोंटिंग, ब्रैड हैडिन और बाकी प्रबंधन, हम रुके क्योंकि युद्ध विराम के बाद टूर्नामेंट गुरुवार रात को शुरू होने की संभावना थी. और हमें ऑस्ट्रेलिया वापस जाना था और फिर वापस आना था, इसलिए मुझे अपने घर में लगभग 12 घंटे बिताने पड़ते, इसलिए मुझे नहीं लगा कि ऐसा करना उचित है.''

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share