दिल्ली कैपिटल्स सहित 3 टीमों पर आफत, IPL 2025 सीजन के बीच बाहर होंगे ये 4 खिलाड़ी, प्लेऑफ नहीं खेल सकेगा ये धुरंधर!

दिल्ली कैपिटल्स सहित 3 टीमों पर आफत, IPL 2025 सीजन के बीच बाहर होंगे ये 4 खिलाड़ी, प्लेऑफ नहीं खेल सकेगा ये धुरंधर!
आउट होने के बाद पवेलियन लौटते करुण नायर

Story Highlights:

दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा नुकसान

दिल्ली के और दो खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

आईपीएल 2025 सीजन को बीसीसीआई ने जब एक सप्ताह के लिए सस्पेंड किया तो तमाम विदेशी खिलाड़ी घर वापस जाकर फिर नहीं लौटे. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल मिचेल स्टार्क और जेक फ्रेजर मैकगर्क भी रहे. इसके अलावा चेन्नई के भी चार खिलाड़ी वापस नहीं आए. वहीं अब चार भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2025 सीजन के बीच अपनी-अपनी फ्रेंचाइज का साथ छोड़कर इंडिया ए के इंग्लैंड दौरे पर रवाना हो सकते हैं और इसमें दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा नुकसान हो सकता है. 


दिल्ली को लगेगा तगड़ा झटका 


दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो मिचेल स्टार्क और जेक फ्रेजर मैकगर्क जहां पहले ही बाहर हो चुके हैं. वहीं इंडिया ए की टीम में शामिल होने वाले करुण नायर के जाने की खबर भी सामने आई है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी तक 11 मैच खेल चुकी है. लीग स्टेज के उसके तीन मैच बाकी हैं और आखिरी लीग स्टेज का मुकाबला 24 मई को खेला जाना है. जिसके लिए नायर से बाहर हो सकते हैं और दिल्ली को प्लेऑफ में जाना है तो बाकी तीन में कम से कम दो मैच हर हाल में जीतने होंगे.


 
इंडिया ए के खिलाड़ी जाएंगे इंग्लैंड  


दरअसल, इंडिया ए के इंग्लैंड दौरे का आगाज 30 मई से होगा और पहला चार दिवसीय फर्स्ट क्लास मैच कैंटबरी में खेला जाना है. इसके लिए इंडिया ए के खिलाड़ी 23 मई को रवाना होंगे. जिसमें शामिल करुण नायर दिल्ली का साथ छोड़कर इंग्लैंड चले गए तो उनकी टीम को बड़ा झटका लगेगा. 

ये खिलाड़ी बीच सीजन छोड़ेंगे टीम का साथ 


वहीं करुण नायर के अलावा मुकेश कुमार (दिल्ली कैपिटल्स), आकाश दीप (लखनऊ सुपर जायंट्स), शार्दुल ठाकुर (लखनऊ सुपर जायंट्स), हर्षित राणा (कोलकाता नाइट राइडर्स) भी इंडिया ए की टीम में शामिल हैं और ये सभी खिलाड़ी 29 मई से शुरू होने वाले आईपीएल के प्लेऑफ से पहले चले जाएंगे. जबकि अपनी टीम के लिए अंतिम लीग स्टेज मुकाबला भी नहीं खेल सकेंगे. लखनऊ की टीम आखिरी लीग स्टेज मुकाबला 27 मई को और केकेआर 25 मई को खेलेगी. जिसके लिए ये खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होंगे.  

ये भी पढ़ें :-