भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज जहां अगले माह जून में होना है. वहीं इससे पहले इंडिया ए की टीम को टीम को इंग्लैंड दौरे पर दो चार दिवसीय टेस्ट मैच खेलने हैं. जिसके लिए इंडिया ए की टीम में लेफ्ट आर्म स्पिनर हर्ष दुबे का बहे चयन हुआ और उन्होंने अब अपने सेलेक्शन पर बड़ा बयान दिया. हर्ष ने कहा कि उन्हें कुछ देर के लिए विश्वास ही नहीं हो रहा था कि वह इंडिया ए की टीम के साथ इंग्लैंड जाने वाले हैं.
हर्ष दुबे ने क्या कहा ?
आईपीएल 2025 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल विदर्भ के लेफ्ट आर्म स्पिनर हर्ष दुबे ने स्पोर्टस्टार से बातचीत में इंडिया ए में सेलेक्शन को लेकर कहा,
ईमानदारी से कहूं तो मुझे सेलेक्शन की उम्मीद नहीं थी. मुझे पहले तो यकीन ही नहीं हुआ और इसे समझने में थोड़ा समय लगा. अपने देश की टीम होना एक अलग एहसास है और 2019 में पिछले बार अंडर-19 टीम से खेलने के बाद मुझे अब मौका मिला है. मैं इसका काफी समय से इंतजार कर रहा था.
हर्ष दुबे ने विदर्भ के लिए पिछले घरेलू सीजन में कुल 69 विकेट झटके और उन्होंने अपनी टीम को रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनाने में अहम भूमिका भी निभाई थी. हर्ष हालांकि अभी तक भारत में एसजी गेंद से गेंदबाजी कर रहे थे और इंग्लैंड में उनको ड्यूक बॉल से तालमेल बिठाना होगा. उन्होंने इंग्लैंड में ड्यूक गेंद से मिलने वाले चैलेंज को लेकर आगे कहा,
मैंने पहले कभी ड्यूक्स गेंद से नहीं खेला लेकिन कूकाबुरा बॉल के साथ मैंने अभ्यास किया है. मैं उन लोगों से इस बारे में जानकारी लेने की कोशिश करूंगा जो वहां पहले जा चुके हैं और वहां के माहौल से परिचित हैं.
फर्स्ट क्लास में 97 विकेट ले चुके हैं हर्ष दुबे
हर्ष दुबे की बात करें तो 22 साल के इस युवा स्पिनर को पहली बार इंडिया ए की टीम में जगह मिली है. हर्ष अभी तक 18 फर्स्ट क्लास मैचों में 97 विकेट ले चुके हैं. जबकि 20 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 21 और 16 टी20 में उनके नाम नौ विकेट दर्ज हैं. अब हर्ष इंग्लैंड के सरजमीं पर शानदार प्रदर्शन करके टेस्ट टीम इंडिया में जगह बनाने का प्रयास भी करेंगे. इतना ही नहीं हैदराबाद की टीम में शामिल हर्ष अभी तक आईपीएल डेब्यू भी नहीं कर सके हैं.
ये भी पढ़ें :-