IPL 2025 सस्पेंड होने चलते वापस जाकर फिर से लौटने पर आंद्रे रसेल का दर्द आया बाहर, कहा - मानसिक तौरपर मुझे...

IPL 2025 सस्पेंड होने चलते वापस जाकर फिर से लौटने पर आंद्रे रसेल का दर्द आया बाहर, कहा - मानसिक तौरपर मुझे...
Kolkata Knight Riders' Andre Russell in this frame

Story Highlights:

आंद्रे रसेल का ट्रैवलिंग पर छलका दर्द

आरसीबी और केकेआर में होना है मैच

IPL 2025 सीजन को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. इसके बाद सभी विदेशी खिलाड़ी फ्लाइट पकड़कर घर वापस लौट गए थे. लेकिन जैसे ही भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा तनाव के चलते सीजफायर का ऐलान हुआ. उसके बाद बीसीसीआई ने फिर से आईपीएल 2025 सीजन के शुरू करने का प्लान सबके सामने रखा तो कई खिलाड़ी वापस आए और कुछ नहीं आ सके. जिसमें आंद्रे रसेल भारत छोड़कर जब फिर से आए तो उन्होंने आरसीबी के सामने मैच से पहले ट्रैवलिंग को लेकर बड़ा बयान दिया. 

आंद्रे रसेल का छलका दर्द 


आईपीएल 2025 सीजन नौ मई को स्थगित कर दिया गया और इसके बाद 17 मई को फिर से शुरू हुआ तो आंद्रे रसेल ने कहा, 

आईपीएल का हिस्सा बनकर हमेशा अच्छा लगता है. हम काफी उत्साहित हैं और मूमेंटम ब्रेक हुआ था लेकिन अब ट्रैवलिंग के हम आदि हो चुके हैं. मानसिक तौरपर मुझे पता है कि कैसे खुद को फिर से स्विच ऑन करना है. एक बार अभ्यास करते ही मूमेंटम फिर से आ जाता है. मैं मानसिक तौरपर काफी मजबूत हूं और खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार.

केकेआर की टीम प्लेऑफ से लगभग बाहर 


आईपीएल 2024 सीजन का खिताब श्रेयस अय्यर की कप्तानी में जीतने वाली केकेआर के लिए जारी सीजन कुछ ख़ास नहीं गया. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में डिफेंडिंग चैंपियन टीम केकेआर 12 मैचों में सिर्फ पांच मैच ही जीत सकी और वह प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. वहीं आरसीबी और केकेआर के बीच मुकाबले में बारिश जारी है. ये मुकाबला रद्द होता है तो फिर केकेआर लीग स्टेज का अंतिम मुकाबला 25 मई को हैदराबाद के सामने दिल्ली के मैदान में खेलने उतरेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

इंग्लैंड दौरे पर चुने जाने वाले कौन हैं हर्ष दुबे? इंडिया की टीम में पहली बार मिली जगह तो कहा - मुझे विश्वास नहीं था कि...