राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स में बिखराव और सैमसन से अनबन पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं फैसले ले रहा हूं और...

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का खेल बिखरा हुआ दिखा है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में टीम सुपर ओवर में हार गई जबकि आधे से ज्यादा मुकाबले में वह आगे थी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

संजू सैमसन और राहुल द्रविड़.

Highlights:

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 की अंक तालिका में अभी आठवें पायदान पर है.

राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स से सुपर ओवर में हार मिली थी.

राहुल द्रविड़ आईपीएल 2025 से राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बने हैं.

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का खेल बिखरा हुआ दिखा है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में टीम सुपर ओवर में हार गई जबकि आधे से ज्यादा मुकाबले में वह आगे थी. इस हार के बाद कई फैसलों पर सवाल उठे जैसे सुपर ओवर जोफ्रा आर्चर की जगह संदीप शर्मा से कराने, बैटिंग के लिए यशस्वी जायसवाल के बजाए रियान पराग-शिमरॉन हेटमायर को भेजने. राजस्थान के डगआउट में कप्तान संजू सैमसन अकेले घूम रहे थे. इससे समझा गया कि रॉयल्स के कैंप में सब कुछ सही नहीं है. ऐसा लगा कि सुपर ओवर की प्लानिंग में सैमसन को दरकिनार किया गया और अकेले मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने ही फैसले किए. अब इस बारे में राजस्थान के हेड कोच ने चुप्पी तोड़ी है.

राहुल ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स में जो भी फैसले लिए जाते हैं उनमें सैमसन की सहमति रहती है. उन्होंने जयपुर में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मैं फैसले ले रहा हूं और संजू सैमसन उनका अभिन्न हिस्सा है और बाकी कोचेज व हमारी एनालिस्ट टीम से भी सलाह ली जाती है. कोई नहीं बोल सकता है कि सभी फैसले जो भले ही एक्सपर्ट लें वह काम करेंगे और सही होंगे. लेकिन इस तथ्य का सम्मान करता हूं और मेरे पास जो टीम पर उस पर मुझे पूरा भरोसा है कि वह फैसले लेने में मेरा और संजू का साथ दे रही है.

द्रविड़ ने संदीप शर्मा से सुपर ओवर कराने पर क्या कहा

 

द्रविड़ ने दिल्ली के सामने आर्चर की जगह संदीप से सुपर ओवर कराने पर कहा, 

जोफ्रा और संदीप से जुड़े मसले की बात है तो संदीप ऐसा खिलाड़ी है जिस पर हम भरोसा करते हैं. वह हमारे लिए कमाल की बॉलिंग कर रहा है. इस टूर्नामेंट में उसने हमारे लिए मुश्किल ओवर फेंके हैं. और पूरी तरह से उसके साथ हैं और हमें लगा कि उस विकेट पर उन हालात में वह सही गेंदबाज होगा.

 

 

आईपीएल 2025 में राजस्थान की खस्ता हालत

 

द्रविड़ इसी सीजन से राजस्थान रॉयल्स के फिर से हेड कोच बने हैं. राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 की अंक तालिका में अभी आठवें पायदान पर है. उसने सात मैच खेले हैं और केवल दो में ही जीत मिली है. ऐसे में उसके पास प्लेऑफ में जाने के लिए जीत के अलावा कोई चारा नहीं बचा है.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share