राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने फैंस से वैभव सूर्यवंशी को लेकर गुजारिश की है और कहा है कि इस खिलाड़ी की तारीफ और आलोचना दोनों को लेकर आपको संयम दिखाना होगा. 14 साल के खिलाड़ी ने उस वक्त सुर्खियां बटोरियां जब उन्होंने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक ठोका. वैभव आईपीएल 2025 में अपना तीसरा मुकाबला खेल रहे थे. ऐसे में उन्होंने अपनी पारी से बवाल काट दिया. वैभव ने अपनी पारी में कुल 11 छक्के लगाए.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को दे चुके हैं जख्म, शायद ही कभी टूट पाए हिटमैन का यह IPL रिकॉर्ड
उसे सफलता और असफलता सीखनी होगा
जियोस्टार प्रेस रूम में बात करते हुए द्रविड़ ने कहा कि, जब कोई खिलाड़ी कुछ अच्छा करता है तो उसे ऊपर चढ़ा दिया जाता है. वहीं अगर वो खिलाड़ी फ्लॉप होता है तो तुरंत उसकी आलोचना होने लगती है. ऐसे में आपको इसमें संयम दिखाना होगा. क्रिकेट में ये मुमकिन नहीं है कि आप हमेशा ऊपर जाएं. करियर में कई बार आप नीचे भी जाते हैं.
द्रविड़ ने आगे कहा कि, जब उनका प्रदर्शन नीचे जाएगा तो फैंस उनकी आलोचना करेंगे. ऐसे में हमें उन्हें इस चीज के लिए तैयार करके रखना होगा. द्रविड़ ने कहा कि एक फ्रेंचाइज के तौर पर हमें उन्हें सबकुछ सिखाना होगा. एक खिलाड़ी के तौर पर आप सबकुछ कंट्रोल नहीं कर सकते हो. अगर आप भारत में क्रिकेटर बनते हो तो आपको सबकुछ खुद सीखना पड़ता है. आप भले ही ऊपर चले जाएं लेकिन नीचे ही रहना पड़ता है.
क्या आपने वैभव जैसा टैलेंट देखा है?
द्रविड़ से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने वैभव सूर्यवंशी जैसा टैलेंट कभी देखा है? इसपर उन्होंने कहा कि, मैंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में कई टैलेंटे देखे हैं. वहीं मैंने अंडर 19 टीम में भी काफी कुछ देखा है. द्रविड़ ने कहा कि, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, खलील अहमद भी उस दौरान काफी टैलेंटेड थे. ऐसे में कई टैलेंटेड खिलाड़ियों का सफर सही जाता है. लेकिन कुछ को इसमें काफी समय लगता है.
क्या है वैभव की खासियत?
द्रविड़ ने इसपर कहा कि, वैभव की ताकत उसके हाथों में है. उसका बैकलिफ्ट काफी ऊंचा है. वो लेंथ को तुरंत एडजस्ट कर लेता है. उनके पास टैलेंट है कि वो हर शॉट को पुल कर सकते हैं. हालांकि हमें लगता है कि अगर हमने उनमें थोड़ा और काम किया तो वो इस टूर्नामेंट में और कमाल कर सकते हैं.
द्रविड़ ने अंत में कहा कि, सीजन से पहले हमने तीन- चार कैंप्स कराए थे. ऐसे में उन्हें सपोर्ट स्टाफ और कोच का पूरा समर्थन था. वो भारतीय खिलाड़ी और बैकरुम स्टाफ से भी मिले. हमें पता था कि जब पूरी टीम आ जाएगी तब हमें उन्हें आरामदायक महसूस कराना होगा.
ADVERTISEMENT