बड़ी खबर: राजस्थान रॉयल्स से बाहर हो सकते हैं 6 बड़े खिलाड़ी, IPL 2026 से पहले होंगे बदलाव!, दूसरी फ्रेंचाइज लगा रही जोर

आईपीएल 2026 के लिए ट्रेडिंग विंडो 4 जून से खुल गई थी जो अब खिलाड़ियों के ऑक्शन से एक सप्ताह पहले बंद होगी. ऑक्शन के बाद फिर से ट्रेडिंग की जा सकेगी और सीजन के आगाज से एक महीने पहले इस पर रोक लगेगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Rajasthan Royals' Jofra Archer celebrates with teammates in frame

Rajasthan Royals' Jofra Archer celebrates with teammates in frame

Story Highlights:

राजस्थान रॉयल्स में आईपीएल 2026 से पहले बड़े बदलाव हो सकते हैं.

संजू सैमसन के ट्रेड को लेकर सबसे ज्यादा अटकलें लग रही है.

राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में खराब रहा था.

राजस्थान रॉयल्स की स्क्वॉड में आईपीएल 2026 से पहले बड़े बदलाव हो सकते हैं. इस फ्रेंचाइज से जुड़े कम से कम छह खिलाड़ियों को लेने के लिए दूसरी फ्रेंचाइज रुचि दिखा रही हैं. अभी तक किसी भी तरह से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. लेकिन कप्तान संजू सैमसन को लेकर सबसे ज्यादा माहौल बन रहा है. सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी को ट्रेड किए जाने की अटकलें चल रही है. दावा किया जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स संजू को लेने में इच्छुक है. हालांकि अभी तक न तो चेन्नई और न ही राजस्थान ने इस बारे में कुछ कहा है. 2008 की विजेता टीम रॉयल्स के पास ध्रुव जुरेल के रूप में एक विकेटकीपर और है. इस वजह से भी संजू के अलग होने की बातें की जा रही है.

संजू सैमसन IPL 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स का बनेंगे हिस्सा? CSK अधिकारी ने कहा- हम तो तैयार बैठे हैं लेकिन...

चेन्नई के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स को भी अभी विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश है. सीएसके के पास महेंद्र सिंह धोनी है लेकिन वे जल्द ही 45 साल के हो जाएंगे. साथ ही उनके घुटने में भी दिक्कत है. ऐसे में चेन्नई उनके विकल्प तलाश रही है. वहीं कोलकाता के पास क्विंटन डिकॉक और रहमानुल्लाह गुरबाज है लेकिन दोनों ही उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं. ऐसे में अगर यह टीमें सैमसन में रुचि दिखा रही है तो उनकी अपनी वजहें हैं.

राजस्थान रॉयल्स की ओर से क्या कहा गया

 

आईपीएल की ट्रेडिंग विंडो 4 जून से खुल गई थी. और 2026 के सीजन के ऑक्शन से एक सप्ताह पहले बंद होगी. नीलामी के बाद फिर से ट्रेडिंग विंडो खुल जाती है और सीजन शुरू होने से एक महीने पहले बंद होती है. पीटीआई ने रॉयल्स से जुड़े एक सूत्र के हवाले से लिखा है, 'हमारे छह खिलाड़ियों को लेकर कई फ्रेंचाइज ने कई बार संपर्क किया है. इसी तरह से हमने भ कई फ्रेंचाइज से कई विकल्पों को लेकर बात की है. अभी यह कहा जा सकता है कि हरेक फ्रेंचाइज अपनी टीम को मजबूत करने के लिए सभी कदम उठाएगी. मुझे नहीं लगता कि राजस्थान रॉयल्स भी इससे अलग है. कई टीम मालिक ट्रेड को लेकर लगातार बात करते रहते हैं.'

सैमसन पिछले कुछ सीजन से राजस्थान टीम का अहम हिस्सा हैं. उनके नेतृत्व में इस टीम ने 2022 में खिताबी मुकाबला खेला था जो उसका दूसरा ही फाइनल था. आईपीएल 2025 के दौरान वे चोटिल थे. ऐसे में रॉयल्स ने रियान पराग को कप्तान के रूप में तैयार किया. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share