राजस्‍थान रॉयल्‍स को IPL 2025 में पहली जीत दिलाने वाले नीतीश राणा की जगह पर खतरा! 81 रन की तूफानी पारी खेलने के बाद बोले- राहुल सर से पूछो कि...

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर राजस्‍थान रॉयल्‍स को आईपीएल 2025 की पहली जीत दिलाने के बाद नीतीश राणा ने अपनी जगह को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

नीतीश राणा

Story Highlights:

नीतीश राणा ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ 36 गेंदों में 81 रन बनाए थे.

राजस्‍थान रॉयल्‍स के नीतीश प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे थे.

चेन्‍नई के खिलाफ नीतीश तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आए थे.

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स  के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर राजस्‍थान रॉयल्‍स को आईपीएल 2025 की पहली जीत दिलाने के बाद नीतीश राणा ने अपनी जगह को लेकर बड़ा बयान दिया है. राणा ने चेन्‍नई के खिलाफ 36  गेंदों में 81 रन ठोके थे. उनकी पारी की मदद से राजस्‍थान को लगातार दो हार के बाद जीत नसीब हुई. राणा प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे. मैच  विनिंग पारी के बाद उन्‍होंने अपनी जगह को लेकर बड़ी बात कही. दरअसल चेन्‍नई के खिलाफ वह तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आए थे, जबकि सीजन के शुरुआती दोनों मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वह चौथे नंबर पर उतरे थे.

चेन्‍नई के खिलाफ बैटिंग ऑर्डर बदलने पर उन्‍होंने कहा  कि यह कोचों का फैसला था और वह किसी भी नंबर पर बैटिंग के लिए तैयार हैं, मगर इसके बावजूद ये तय नहीं है कि वह आगे भी इस नंबर पर बैटिंग करने उतरेंगे या नहीं. जीत के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा-

यह फैसला कोचों का था.मैं किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिये तैयार हूं.यह रणनीतिगत फैसला था,क्योंकि चौथे नंबर पर मैं अति आक्रामक होने की कोशिश कर रहा था और तीसरे नंबर पर रियान भी यही कर रहे थे.

ये भी पढ़ें :- एमएस धोनी की बैटिंग पोजीशन की सुलझी मिस्‍ट्री, CSK के कोच का बड़ा खुलासा, बोले- उनके घुटने पहले जैसे नहीं रहे और वह...

उन्होंने आगे कहा- 

मैं लंबे समय तक टिकना चाहता था और अच्छी बात यह है कि आज ऐसा कर सका.

यह पूछने पर कि क्या अब वह तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी करेंगे.उन्होंने इस सवाल के जवाब में कहा- 

आपको यह राहुल सर (हेड कोच राहुल द्रविड़) से पूछना होगा.

अपनी बैटिंग के बारे में बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि वह पावरप्ले के ओवरों का बखूबी इस्तेमाल करना चाहते थे. राणा ने कहा- 

 मैं नई गेंद का सही इस्तेमाल करना चाहता था,क्योंकि पावरप्ले अहम था.गेंद पुरानी होने के बाद स्पिन लेने लगती है.इसलिये मैं पावरप्ले में अधिकतम रन बनाना चाहता था. 

नीतीश राणा ने अपनी तूफानी पारी में 10 चौके और पांच छक्‍के लगाए. उनकी शानदार बैटिंग की बदौलत राजस्‍थान ने 20 ओवर में 9  विकेट पर 182 रन बनाए. जवाब में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स छह विकेट 176 रन ही बना पाई.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share