जॉश हेजलवुड नहीं तो कौन है RCB का सबसे बड़ा गेंदबाज? चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ जीत के बाद रजत पाटीदार ने नाम का किया खुलासा

रजत पाटीदार की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के 52वें मैच में एमएस धोनी की चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को दो रन से हरा दिया.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

रजत पाटीदार

Story Highlights:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को दो रन से मात दी.

आखिरी दो गेंदों पर चेन्‍नई को जीत के लिए पांच रन की जरूरत थी.

रजत पाटीदार की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के 52वें मैच में एमएस धोनी की चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को दो रन से हरा दिया. पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु ने रोमारिया शेफर्ड की 14 गेंदों में फिफ्टी के दम पर 5 विकेट  पर 213 रन बनाए. विराट कोली ने 33 गेंदों में 62 रन, जेकेब बैथल ने 33 गेंदों में 55 रन बनाए थे. 

डेवाल्‍ड ब्रेविस के DRS ना ले पाने का असली कसूरवार आया सामने, इस वजह से अंपायर ने किया था मना

इस स्कोर का बचाव करते हुए आरसीबी के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया,लेकिन यश दयाल ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए आरसीबी को जीत दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई. लुंगी एनगिडी ने तीन विकेट लिए, जबकि यश दयाल और क्रुणाल पंड्या को एक-एक विकेट मिला, जिससे आरसीबी ने चेन्‍नई को 211/5 पर रोक दिया.  दयाल ने चेन्‍नई को आखिरी  दो गेंदों में जीत के लिए जरूरत पांच रन बनाने नहीं दिए.

मैच के बाद रजत पाटीदार ने अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा- 

यह एक कड़ा मुकाबला था, लेकिन जिस तरह से बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की, उसका क्रेडिट उन्हें जाता है.गेंदबाजों ने जिस तरह से साहस दिखाया, वह जबरदस्त था.


रजत पाटीदार ने आगे कहा कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और डेथ ओवरों स्‍पेशलिस्‍ट यश दयाल आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुख्य गेंदबाज हैं.पाटीदार ने कहा- 

वह टीम का अहम गेंदबाज है, वह डेथ ओवरों के स्‍पेशलिस्‍ट हैं.यश को आखिरी ओवर देने का विचार क्‍लीयर थाऋ पिछले साल भी उन्‍होंने  अच्छा प्रदर्शन किया था और फिर से ऐसा ही किया.मैं उनके लिए खुश हूं.


बेंगलुरु की 11 मैचों में यह 8वीं जीत है और 16 अंकों के साथ वह पॉइंट टेबल में टॉप पर मौजूद है. बेंगलरु प्‍लेऑफ में जगह बनाने के काफी करीब पहुंच गई है. वहीं चेन्‍नई की 11 मैचों में यह 9वीं हार है और वह चार अंकों के साथ पॉइंट टेबल में सबसे आखिरी स्‍थान पर है. चेन्‍नई प्‍लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो गई है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share