चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों दो रन से हार गई. बेंगलुरु ने 214 रन का टार्गेट दिया था, जिसके जवाब में चेन्नई 20 ओवर में 5 विकेट पर 211 रन ही बना पाई. आखिरी तीन गेंदों में चेन्नई को छह रन की जरूरत थी, मगर यश दयाल के सामने रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे आखिरी तीन गेंदों पर सिर्फ तीन रन ही बना पाए और चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा . आयुष म्हात्रे ने चेन्नई के लिए बसे ज्यादा 94 रन बनाए. वहीं जडेजा ने 77 रन बनाए. तूफानी बल्लेबाज ब्रेविस डक हो गए. ब्रेविस का जीरो पर आउट होना भी चेन्नई की हार की सबसे बड़ी वजह रहा, अगर ब्रेविस क्रीज पर टिक जाते तो शायद वह मैच पहले ही खत्म कर देते, मगर उन्हें नॉटआउट होते हुए भी पवेलियन लौटना पड़ा.
RCB के सामने दो रन से हार के बाद CSK के कप्तान धोनी ने खुद को बताया दोषी, कहा - मुझे खुद शॉट्स...
दरअसल लुंगी एंगिडी की लुंगी एंगिडी की फुलटॉस गेंद सीधे ब्रेविस के पैर पर लगी. जिस पर अपील के बाद मैदानी अंपायर ने आउट दिया, मगर ब्रेविस ने जडेजा से पूछने के बाद DRS का इशारा किया तो अंपायर ने उनको बताया कि रिव्यू लेने का 15 सेकंड का टाइम समाप्त हो चुका है. इससे ब्रेविस गुस्से में पवेलियन लौट गए, क्योंकि मैच की स्क्रीन पर DRS टाइमर दिखाया ही नहीं गया.
अब ब्रेविस के आउट होने का असली कसूरवार सामने आ गया है. अनुभवी अंपायर अनिल चौधरी ने इस विवाद के कसूरवार के बारे में बताया. स्टार स्पोर्ट्स के शो में उन्होंने कहा कि-