RCB vs GT: हार के बाद RCB के कप्तान रजट पाटीदार का छलका दर्द, हार की बताई वजह, बोले- हमारे गेंदबाज...

IPL 2025 RCB vs GT: आरसीबी को घरेलू मैदान पर गुजरात के खिलाफ हार मिली. रजट पाटीदार ने हार के बाद कहा कि हमारे गेंदबाज पावरप्ले में विकेट नहीं ले पाए.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मैच के दौरान रजत पाटीदार

Highlights:

आरसीबी को हार मिली है

रजत पाटीदार हार के बाद निराश दिखे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2025 सीजन की पहली हार मिली है. गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को उसी के घर पर 8 विकेट से हरा दिया है. आरसीबी ने पहले बैटिंग की और 20 ओवरों में 8 विकेट गंवा 169 रन ठोके. वहीं गुजरात ने 17.5 ओवरों में 2 विकेट गंवा 170 रन ठोके. गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 36 गेंदों पर 49 रन ठोके. वहीं जोस बटलर ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 39 गेंदों पर 73 रन ठोक टीम को जीत दिला दी. 

रजत पाटीदार हार के बाद हुए निराश

हार के बाद रजत पाटीदार ने बड़ा बयान दिया और गेंदबाजों को दोष ठहराया. रजत ने कहा कि, 200 नहीं, पावरप्ले के बाद हम 190 के आसपास का लक्ष्य बना रहे थे, लेकिन शुरुआती विकेट खोने से इस मैच को नुकसान पहुंचा. मुझे लगता है कि इरादा अच्छा था, लेकिन हमें पावरप्ले में 3 विकेट से ज्यादा नहीं खोना चाहिए था. रन बनाने के लिए ये अच्छा विकेट था.

रजत ने आगे कहा कि, परिस्थितियां बेहतर हो गईं थी, गेंदबाज ने इस लक्ष्य को बचाने की पूरी कोशिश की, इस लक्ष्य को 18वें ओवर तक ले जाना देखना कमाल का था. जितेश, लियाम लिविंगस्टन और टिम डेविड ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह हमारे लिए पॉजिटिव था. हम बल्लेबाजी लाइन-अप को लेकर आश्वस्त हैं, वे कुछ पॉजिटिव इरादे दिखा रहे हैं जो हमारे लिए बहुत अच्छा है.

बटलर ने दिलाई जीत

मैच की बात करें तो जोस बटलर के अर्धशतक और मोहम्मद सिराज और आर साई किशोर की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत मेहमान टीम ने RCB को 169/8 पर रोक दिया और मात्र 17.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.

सिराज ने अपनी पुरानी फ्रेंचाइज के खिलाफ जीत की नींव रखने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता. अरशद खान ने विराट कोहली को जल्दी आउट किया, लेकिन सिराज ने इसके तुरंत बाद देवदत्त पडिक्कल और फिल साल्ट को आउट करके RCB की मुश्किलें और बढ़ा दीं. इसके बाद इशांत शर्मा ने रजत पाटीदार का विकेट लेकर RCB का स्कोर 42/4 कर दिया.

लियाम लिविंगस्टन के अर्धशतक और जितेश शर्मा के 33 रनों की बदौलत टीम ने वापसी की. साई किशोर ने बीच के ओवरों में जितेश शर्मा और क्रुणाल पंड्या के दो विकेट लेकर टीम को झटका दिया, लेकिन सिराज ने लिविंगस्टन को आउट कर दिया. टिम डेविड ने बेहतरीन अंत किया टीम को 169/8 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. जवाब में, शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने तेजी से रन बनाने की पूरी कोशिश की, यहां तक ​​कि इसके लिए उन्होंने नए-नए शॉट भी आजमाए. गिल 14 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन सुदर्शन ने अपनी लय बनाए रखी और आरसीबी के लिए नई गेंद के साथ शुरुआती मूवमेंट के खिलाफ संभलकर खेला. वह 13वें ओवर में जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए, लेकिन उस समय तक बटलर दूसरे छोर पर जम चुके थे. इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज और शेरफेन रदरफोर्ड ने मिलकर 63 रनों की शानदार साझेदारी की और मैच का अंत किया.

ये भी पढ़ें: 

RCB के खिलाफ खेलकर भावुक हुए मोहम्मद सिराज, कहा- मैं यहां 7 साल तक रहा लेकिन मैंने जैसे ही गुजरात की जर्सी पहनी, मुझे आशीष नेहरा ने...

IPL 2025: जॉस बटलर आरसीबी को रौंदने के बाद भी खुद से हो गए नाराज, बोले- बहुत शर्मिंदा...

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share