रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने वानखेड़े स्टेडियम में 221 रनों के मजबूत स्कोर का बचाव करने के लिए गेंदबाजों की तारीफ की. बता दें कि टीम को 2015 के बाद से इस मैदान पर मुंबई इंडियंस पर अपनी पहली जीत दर्ज करने में मदद मिली. गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया और तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या को जीत से दूर कर दिया.
ADVERTISEMENT
मैच के बाद रजत ने कहा कि,"यह वाकई एक अद्भुत मैच था. जिस तरह से गेंदबाजों ने साहस दिखाया, वह अद्भुत था. ईमानदारी से कहूं तो यह पुरस्कार गेंदबाजी यूनिट को जाता है क्योंकि इस मैदान पर बल्लेबाजी यूनिट को रोकना आसान नहीं है, इसलिए इसका श्रेय उन्हें जाता है. जिस तरह से तेज गेंदबाजों ने अपनी योजनाओं को अंजाम दिया, वह शानदार था.''
भुवनेश्वर ने 18वें ओवर में तिलक वर्मा का महत्वपूर्ण विकेट लिया, इससे पहले जोश हेजलवुड ने अगले ओवर में हार्दिक पंड्या को आउट किया. अंतिम ओवर में 19 रन चाहिए थे, तभी क्रुणाल पंड्या ने मिचेल सैंटनर और नमन धीर को पवेलियन भेज दिया.
क्रुणाल ने पूरा मैच पलटा
अंत में क्रुणाल ने कोई गलती नहीं की और तीन विकेट चटकाए और अपनी टीम को मुकाबला जीतने में मदद की. पाटीदार ने अंतिम ओवर में खराब गेंदबाजी करने के लिए क्रुणाल की तारीफ की. रजत ने कहा कि, "क्रुणाल ने जिस तरह से गेंदबाजी की, वह कमाल की थी. आखिरी ओवर में यह आसान नहीं था, मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की और जो साहस दिखाया, वह कमाल का है. उस समय यह स्पष्ट था कि हमें खेल को और आगे ले जाना है. इसलिए, चर्चा यह थी कि खेल को और आगे ले जाया जाए और आखिरी में क्रुणाल का एक ओवर इस्तेमाल किया जाए.
हार्दिक के ओवर के बाद मैंने पूरी ताकत लगा दी
रजत ने अंत में कहा कि, "विकेट अच्छा था और गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी. हार्दिक पंड्या के ओवर के बाद, मैंने पूरी ताकत लगा दी. कलाई का स्पिनर मुख्य गेंदबाजों में से एक है क्योंकि वे विकेट लेने में माहिर हैं और जिस तरह से उन्होंने (सुयश शर्मा) गेंदबाजी की, वह शानदार थी.''
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT