MI vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 साल बाद मुंबई में इंडियंस को हराया, आखिरी 12 गेंद में पलटा पासा और 12 रन से जीते

MI vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 साल बाद मुंबई में इंडियंस को हराया, आखिरी 12 गेंद में पलटा पासा और 12 रन से जीते
आरसीबी

Highlights:

आरसीबी ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 221 का स्कोर बनाया.

आरसीबी की ओर से रजत पाटीदार और विराट कोहली ने फिफ्टी लगाई.

मुंबई की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 209 रन ही बना सकी.

MI vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 12 रन से हरा दिया. उसने आखिरी ओवर में 19 रन बचाते हुए इस सीजन की तीसरी जीत हासिल की. आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट पर 221 का स्कोर बनाया. उसकी तरफ से कप्तान रजत पाटीदार ने 64 और विराट कोहली ने 67 रन की पारी खेली. वहीं आखिरी ओवर्स में जितेश शर्मा ने 19 गेंद में 40 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई की टीम तिलक वर्मा (56) की आतिशी फिफ्टी और कप्तान हार्दिक पंड्या के तूफानी 42 रन के बाद भी नौ विकेट पर 209 के स्कोर तक ही पहुंच सकी. बेंगलुरु की ओर से क्रुणाल पंड्या ने सर्वाधिक चार विकेट लिए.

आरसीबी ने 10 साल बाद मुंबई में मुंबई को हराया है. आखिरी बार उसे यहां 2015 में जीत मिली थी. इसके बाद मुंबई ने लगातार छह मैचों में आरसीबी को मात दी. इस सीजन बेंगलुरु ने घर से बाहर दूसरे खराब रिकॉर्ड को सुधारा. उसने चेन्नई में 17 साल बाद सुपर किंग्स को हराया था. मुंबई को इस सीजन पांच मैचों में चौथी शिकस्त झेलनी पड़ी है.

रोहित शर्मा फिर से फेल

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई को रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत दी. उन्होंने पहले ओवर में भुवनेश्वर कुमार को छक्का लगाया तो अगले में यश दयाल को लगातार दो चौके जड़े. मगर अगली ही गेंद पर बोल्ड हो गए. रोहित नौ गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए. रयान रिकल्टन चार चौकों से 17 रन बनाने के बाद जॉश हेजलवुड की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए. 38 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद सूर्यकुमार यादव और विल जैक्स (22) ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन दोनों खुलकर नहीं खेल पाए. क्रुणाल पंड्या ने जैक्स को आउट कर मुंबई को तीसरा झटका दिया.

हार्दिक पंड्या ने मुंबई की कराई वापसी

 

इसके बाद सूर्या और पिछले मैच में रिटायर्ड आउट होने वाले तिलक साथ आए. इस दौरान सूर्या रंग में नहीं दिखे. मगर तिलक ने इसकी कमी पूरी की. लेकिन जरूरी रन गति 16 से ऊपर जा चुकी थी. सूर्या को 23 और 27 के स्कोर पर जीवनदान मिला मगर वे फायदा नहीं उठा पाए. पांच चौकों से 26 गेंद में 28 रन के साथ वे आउट हुए. अब हार्दिक क्रीज पर थे. उन्होंने आते ही हेजलवुड को छक्का, चौका, छक्का और चौका लगाया. अगले ओवर में बड़े भाई क्रुणाल पंड्या को लगातार दो छक्के लगाए. ऐसे में जरूरी रनों की संख्या में कमई आई. 

आखिरी दो ओवर में मुंबई से फिसला मैच

 

मुंबई को आखिरी पांच ओवर में जीत के लिए 65 रन की दरकार थी. तिलक ने 16वें ओवर में भुवी को छक्का और चौका लगाया. उन्होंने अगले ओवर में फिफ्टी पूरी की जो 26 गेंद में आई. लेकिन आखिरी दो ओवर में आरसीबी ने पासा पलट दिया. हेजलवुड ने 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर हार्दिक को आउट किया. आखिरी ओवर में क्रुणाल ने लगातार दो गेंदों में मिचेल सैंटनर और दीपक चाहर को चलता किया. फिर नमन धीर भी चल गए.

ये भी पढ़ें