'विराट कोहली के बारे में ब‍हुत बात होती है, मगर...', RCB की जीत के बाद हेड कोच ने इस बल्‍लेबाज का किया गुणगान

विराट कोहली से सजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को 11 रन से हराकर आईपीएल 2025 में अपनी छठी जीत दर्ज की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak-Hindi

विराट कोहली और देवदत्‍त पडिक्‍कल

Highlights:

विराट कोहली ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ 70 रन की पारी खेली थी.

देवदत्‍त पडिक्‍कल के साथ कोहली ने 95 रन की पार्टनरशिप की थी.

एंडी फ्लावर ने पडिक्‍कल की तारीफ की.

विराट कोहली से सजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को 11 रन से हराकर आईपीएल 2025 में अपनी छठी जीत दर्ज की. इस जीत  के साथ ही बेंगलुरु की टीम पॉइंट टेबल में तीसरे स्‍थान पर पहुंच गई. बेंगलुरु की जीत के हीरो जॉश हेजलवुड रहे, जिन्‍होंने 33 रन पर चार विकेट लिए. पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु ने 5 विकेट पर 205 रन बनाए. जवाब में राजस्‍थान की टीम 9 विकेट पर 194 रन ही बना सकी.

रवि शास्‍त्री की बात को नजरअंदाज करने पर ऑस्‍ट्रेलिया को चुकानी पड़ सकती है भारी कीमत, जानें क्‍या है पूरा मामला

बेंगलुरु के लिए सबसे ज्‍यादा 70 रन  विराट कोहली ने बनाए. उनकी इस पारी की तरह चर्चा हो रही है, मगर इस चर्चा के बीच बेंगलुरु के हेड कोच एंडी फ्लावर ने कोहली के अलावा फिफ्टी जड़ने वाले बल्‍लेबाज की तारीफ की. फ्लावर ने देवदत्‍त पडिक्‍कल की जमकर तारीफ की. उन्‍होंने 27 गेंदों में 50  रन बनाए. कोच ने कहा- 

देवदत्‍त पडिक्‍कल ने बिना किसी जोखिम के 27 गेंदों पर 50 रन बनाकर कमाल की पारी खेली. हम विराट के बारे में बहुत कुछ कहते हैं, मगर 42 गेंदों पर उनकी 70 रन की पारी और देव के साथ उनकी पार्टनरशिप ने हमें वास्तव में एक ऐसी पिच पर एक मंच दिया जो इतनी आसान नहीं थी. 


कोहली और पडिक्‍कल के बीच 95 रन की पार्टनरशिप हुई  थी, जिसके दम पर बेंगलुरु ने पहाड़ जैसा स्‍कोर खड़ा किया. फ्लावर ने जॉश हेजलवुड की भी तारीफ की. उन्‍होंने कहा कि उनके पास किसी भी फॉर्मेट में दबाव झेलने की ताकत है. उनके पास हर तरह की गेंदबाजी करने की क्षमता है. हेजलवुड ने यॉर्कर, वाइड यॉर्कर और धीमी गेंदों का शानदार मिश्रण किया और तीन अलग-अलग तरह की तेज गेंदबाजी आक्रमण आरसीबी की सबसे बड़ी ताकत है. कोच ने कहा कि भुवनेश्वर कुमार इस सत्र में शानदार रहे हैं और यश दयाल ने आखिरी ओवर में फिर से शानदार प्रदर्शन किया. वह दबाव में शानदार रहे है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share