KKR की टीम को RCB के कोच ने पंड्या का नाम लेकर चेताया, कहा - हमारी टीम में शेन वॉर्न तो नहीं लेकिन...

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च से होना है और आरसीबी के कोच एंडी फ्लावर ने केकेआर को दी चेतावनी.

Profile

SportsTak

Andy Flower during The Hundred match

एंडी फ्लावर

Highlights:

आरसीबी और केकेआर के बीच पहला मुकाबला

केकेआर को एंडी फ्लावर ने दी चेतावनी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2025 सीजन का आगाज आज यानि 22 मार्च से होना है. इसके पहले मैच में केकेआर का सामना उसके घरेलू ईडन गार्डन्स मैदान में विराट कोहली वाली आरसीबी से होगा. इस बड़े मुकाबले से पहले आरसीबी के कोच एंडी फ्लावर ने केकेआर को स्पिनर्स केदमपर चेतावनी दी और बड़ा बयान दिया. 

क्रूणाल पंड्या हमारे प्रमुख खिलाड़ी 


केकेआर के सामने होने वाले मुकाबले से पहले एंडी फ्लावर ने अपनी टीम में स्पिनर्स के तौरपर शामिल क्रूणाल पंड्या और सुयश शर्मा को लेकर कहा, 

देखिए नीलामी में क्रूणाल हमारे प्रमुख खिलाड़ियों में एक थे. वह एक स्मार्ट और साहसी क्रिकेटर हैं और उनके पास नेतृत्व का अनुभव भी है. इसलिए उनकी सूझबूझ के कारण, वह एक समझदार खिलाड़ी हैं और एक ऑलराउंडर के तौर पर तो छोड़िए, बाएं हाथ के स्पिनर के तौर पर भी उनमें बेहतरीन प्रतिभा है. हमारे समूह में उनका होना और स्पिन विभाग में उनका नेतृत्व करना सुखद है.

 

सुयश शर्मा को लेकर को क्या कहा ?


आईपीएल में सिर्फ 13 मैच खेलने वाले सुयश शर्मा को लेकर एंडी ने आगे कहा, 

पहली बात तो मैं मानता हूं कि सुयश तुरंत "शेन वॉर्न" नहीं बन जाएंगे, इसलिए उम्मीदें कम रखनी चाहिए. कलाई के स्पिनर के तौर पर सुयश सीमित अनुभव के साथ एक बहुत ही रोमांचक युवा खिलाड़ी है, लेकिन उसकी क्षमता वाकई बहुत लाजवाब है. मोहित राठी उसका साथ देंगे और आप जानते हैं कि हम सुयश से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं. लेकिन हममें से कोई भी नहीं जानता कि वह पूरे आईपीएल सत्र में कैसा प्रदर्शन करेगा.  हर युवा खिलाड़ी इसी तरह से शुरुआत करता है.


 

ये भी पढ़ें :- 

चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्तानी बोर्ड को होगी 86 करोड़ रुपये की कमाई! PCB का दावा, कहा- खर्चें तो ICC के थे, हमें तो...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share