RCB vs RR : आईपीएल 2025 सीजन का 42वां मुकाबला बेंगलुरु के मैदान में आरसीबी और राज्स्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना है. इस मैच के लिए राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इससे ठीक पहले आरसीबी में शामिल होने वाले रोमारियो शेफर्ड ने अपने ही देश वेस्टइंडीज से आने वाले शिमरोन हेटमायर को लेकर विस्फोटक बयान दिया और रोचक खुलासा किया.
ADVERTISEMENT
रोमारियो शेफर्ड ने क्या कहा ?
वेस्टइंडीज से आने वाले रोमारियो शेफर्ड दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी और तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने राजस्थान की टीम में शामिल शिमरोन हेटमायर को लेकर कहा,
मैंने अपने क्रिकेट करियर में पहला विकेट उसका (शिमरोन हेटमायर) का लिया था. इसके बाद अब मैं उम्मीद कर रहा हूं कि इस आने वाले मैच में भी मैं उसका शिकार करूं.
लियाम लिविंगस्टन की जगह आरसीबी के प्लेइंग इलेवन में खेलने वाले रोमारियो शेफर्ड ने आगे कहा,
ईमानदारी से कहूं तो मैंने अभी तक इस मैदान पर नहीं खेला और ये मेरे लिए एक स्पेशल रात है. हम अभी भी निराश हैं कि हमें अपने घरेलू फैंस के सामने जीत नहीं मिली और उम्मीद है कि आज जीत हासिल करेंगे. मैं अब खेलने के लिए बेताब हूं और मुझे मौका मिला है, इसलिए उम्मीद है कि इस खेल में मैं बेहतर प्रदर्शन करके दिखाऊंगा.
घर पर अभी तक नहीं जीती आरसीबी
आरसीबी की बात करें तो इस सीजन उनकी टीम अभी तक अपने घर में एक भी मुकाबला जीत नहीं सकी है. आरसीबी ने घर में तीन मैच खेले और तीनों में उनको हार मिली. जबकि घर से बाहर आरसीबी पांच मैच जीत चुकी है. जिससे उनकी टीम अंकतालिका में चौथे स्थान पर काबिज है.
राजस्थान की प्लेइंग इलेवन : यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा.
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन : फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल.
ये भी पढ़ें :-
नाम बड़े दर्शन छोटे, IPL 2025 में अभी तक फिसड्डी साबित हुए ये 6 लड़ाके, जानिए कौन-कौन है शामिल ?
ADVERTISEMENT