RCB को बड़ा झटका, देवदत्त पडिक्कल IPL 2025 सीजन से हुए बाहर तो उनकी जगह 12 साल बाद टीम में फिर से आया ये धुरंधर

Devdutt Padikkal ruled out IPL 2025 : आईपीएल 2025 सीजन के दौरान विराट कोहली की आरसीबी को बड़ा झटका लगा और उनके धाकड़ बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल बाहर हो गए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Virat Kohli and Devdutt Padikkal of Royal Challengers Bengaluru

विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल

Highlights:

आरसीबी की टीम को लगा बड़ा झटका

देवदत्त पडिक्कल IPL 2025 से हुए बाहर

Devdutt Padikkal ruled out IPL 2025 : आईपीएल 2025 सीजन के दौरान विराट कोहली की शानदार फॉर्म के साथ उनकी टीम आरसीबी भी जमकर मुकाबले जीत रही है. लेकिन 11 में आठ मैच जीतने के बाद आरसीबी को अब एक बड़ा झटका लगा और उनके नंबर तीन के धाकड़ बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल इंजरी के चलते आईपीएल के बाकी सीजन से बाहर हो चुके हैं. जबकि उनकी जगह आरसीबी ने अपनी टीम में मंयक अग्रवाल को शामिल किया है. 

देवदत्त पडिक्कल को क्या हुआ ?


दरअसल, आरसीबी के लिए इस सीजन धांसू बल्लेबाजी करने वाले देवदत्त पडिक्कल को राईट हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई. जिसके चलते वह आईपीएल 2025 के बाकी सीजन से बाहर हो चुके हैं. पडिक्कल अभी तक 10 मैचों में आरसीबी के लिए 247 रन बना चुके थे. जिनकी जगह आरसीबी ने मयंक अग्रवाल को शामिल किया है. 

12 साल बाद मयंक की आरसीबी में वापसी 


वहीं मयंक अग्रवाल की बात करें तो आईपीएल 2025 सीजन के लिए होने वाली नीलामी में इस खिलाड़ी को किसी ने नहीं खरीदा था. उनको सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने रिटेन नहीं किया था. मयंक अग्रवाल पिछले सीजन हैदराबाद की टीम से सिर्फ चार मैच ही खेल सके थे और उनके बल्ले से सिर्फ 64 रन आए थे. जबकि आईपीएल इतिहास में मयंक के पास 127 मैचों का अनुभव है और वह 2661 रन बना चुके हैं. मयंक अब फॉर्म में चलने वाली आरसीबी के लिए धांसू बल्लेबाजी करके टीम को खिताबी जीत की तरफ लेकर जाना चाहेंगे. मयंक इससे पहले साल 2011 से साल 2013 सीजन तक भी आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं. जिससे उनकी 12 साल बाद आरसीबी में वापसी हुई है. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share