Rohit Sharma Retirement : आईपीएल 2025 सीजन के बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने चौंकाने वाला फैसला किया और उन्होंने भारत के टेस्ट फॉर्मेट से भी अब संन्यास का ऐलान कर दिया. जिसके चलते रोहित अब भारत के लिए रेड बॉल क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. इसकी जानकारी रोहित शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है.
रोहित शर्मा ने क्या कहा ?
रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेते हुए अपने इन्स्टाग्राम पर टेस्ट कैप की स्टोरी लगाई और लिखा कि
मैं बस सभी फैंस को ये बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है. इतने सालों से फैंस से मिलने वाले प्यार और सपोर्ट के लिए सभी का शुक्रिया!मैं भारत के लिए अभी वनडे क्रिकेट खेलता रहूंगा.
रोहित शर्मा का टेस्ट में प्रदर्शन
रोहित शर्मा की बात करें तो सफ़ेद गेंद के खेल में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद उनको साल 2013 में उनको भारत की टेस्ट टीम से डेब्यू करने का मौका मिला. इसके बाद से रोहित शर्मा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 12 साल के टेस्ट क्रिकेट करियर में उन्होंने भारत के लिए 67 टेस्ट मैच खेले और 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए और 212 रनों की पारी उनकी बेस्ट रही. इसके अलावा गेंदबाजी में भी उनके नाम दो विकेट दर्ज हैं. जबकि टेस्ट में उनकी नाम 12 शतक दर्ज हैं.