भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते एक सप्ताह के लिए सस्पेंड हुआ आईपीएल 2025 शनिवार 17 मई से फिर शुरू हो रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला के साथ टूर्नामेंट दोबारा शुरू होगा,मगर इस मैच पर आफत टूट सकती है. इस मुकाबले पर खतरा मंडरा रहा है, जिससे आईपीएल 2025 के दोबारा शुरू होने पर असर पड़ सकता है, क्योंकि बेंगलुरु में भारी बारिश का पूर्वानुमान है.
ADVERTISEMENT
शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत? सुनील गावस्कर ने चुना टीम इंडिया का अगला कप्तान
एक्यूवेदर के अनुसार शनिवार दोपहर से शनिवार शाम तक कभी-कभी गरज के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) की वेबसाइट ने भी शाम के वक्त एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की भविष्यवाणी की है.
ट्रेनिंग सेशन में मौसम का रोल
मैच से ठीक एक दिन पहले आरसीबी और केकेआर दोनों के ट्रेनिंग सेशन में भी मौसम ने अहम भूमिका निभाई.आरसीबी ने अपना प्रैक्टिस सेशन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया.टीम के निदेशक मो बोबट ने कहा कि शाम के वक्त खराब मौसम के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया था. कोलकाता ने शाम 5 बजे से अपनी ट्रेनिंग शुरू की, लेकिन शाम 6.30 बजे तक उनका सेशन समाप्त हो गया.
कोलकाता को हो सकता है नुकसान
अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हो जाता है तो इसका मतलब है कि कोलकाता के प्लेऑफ की संभावनाएं खत्म हो जाएंगी. 11 पॉइंट के साथ दो मैच बाकी हैं, अगर दोनों के बीच पॉइंट बांटे भी जाते है तो कोलकाता की टीम ज्यादा से ज्यादा 14 तक ही पहुंच सकती है, जो प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए काफी नहीं होगा. सीजन की शुरुआत में पंजाब किंग्स के खिलाफ भी उसका एक मैच बारिश की वजह से धुल गया था. बेंगलुरु के पास प्लेऑफ में पहुंचने और टॉप दो में जगह बनाने का मौका है. भले ही मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया हो.
ADVERTISEMENT