कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला खेला जाना है. बारिश के चलते अब तक इस मुकाबले की शुरुआत नहीं हो पाई है. टूर्नामेंट को भारत- पाकिस्तान जंग के चलते एक हफ्ते तक रोक दिया गया था. ऐसे में जैसे ही जंग रुकी आईपीएल के अंतिम भाग की शुरुआत फिर से कर दी गई है. इस बीच पहला मुकाबला आरसीबी और केकेआर के बीच है. आरसीबी की टीम इस मैच को जीत प्लेऑफ्स में जाना चाहती है लेकिन बारिश ने दोनों टीमों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ऐसे में अब ये सवाल उठ रहे हैं कि अगर बारिश के चलते मैच धुलता है तो दोनों टीमों में से किसे फायदा होगा.
ADVERTISEMENT
वानखेड़े में बना रोहित शर्मा का स्टैंड तो राहुल द्रविड़ ने लिए मजे, VIDEO मैसेज के जरिए कहा कुछ ऐसा, फैंस की छूटी हंसी
क्या होगा अगर बारिश के चलते धुलेगा मैच?
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 80 प्रतिशत बारिश के आसार हैं. टॉस को एक घंटे के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. पहले 7 बजे टॉस होने वाला था लेकिन अब तक इसको लेकर कोई जानकारी नहीं आ पाई है. केकेआर के कुल 11 पाइंट्स हैं और टीम ने 12 मैच खेले हैं. टीम के पास दो और मैच बचे हैं और अगर उसे प्लेऑफ्स में पहुंचना है तो टीम को पूरी ताकत लगानी होगी और दोनों मैच जीतने होंगे. लेकिन अगर आरसीबी के खिलाफ मैच बारिश के चलते धुलता है तो केकेआर की टीम बाहर हो जाएगी.
दूसरी तरफ आरसीबी पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा क्योंकि टीम के 11 मैचों में कुल 16 पाइंट्स हैं. ऐसे में मैच धुलने के बाद टीम को एक पाइंट मिलेगा और टीम 17 पाइंट्स पर पहुंच जाएगी. इसके बाद टीम को प्लेऑफ्स में पहुंचने के लिए दो मैच खेलने होंगे. टीम अगर इसमें एक जीतती है तो टीम टॉप 4 में होगी.
आरसीबी, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच फिलहाल प्लेऑफ्स की जंग है. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पहुंचना नामुमकिन तो नहीं है लेकिन ये बेहद मुश्किल होने वाला है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले ही आईपीएल 2025 से बाहर हो चुकी है.
ADVERTISEMENT