आईपीएल में हर सीजन की तरह इस बार भी आरसीबी की टीम एक मैच अब अपनी ग्रीन जर्सी में खेलती नजर आएगी. आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला 13 अप्रैल को खेला जाना है. जिसमें आरसीबी की टीम पर्यावरण को सुरक्षित रखने की मुहीम के चलते ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी. आरसीबी की ये जर्सी रिसाइकिल किए जाने वाले मैटेरियल से बनी होती है.
ADVERTISEMENT
गो ग्रीन मुहीम में कप्तान देगा ये गिफ्ट ?
आरसीबी की टीम का कप्तान गो ग्रीन डे पहल के तहत आईपीएल सीजन के बीच इस मैच के दौरान टॉस के समय एक पौधा लेकर आता है, जिसे वह विरोधी टीम के कप्तान को स्मृति चिन्ह के तौरपर गिफ्ट भी करता है. जिसका मकसद पेड़ लगाने और ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को कम करना होता है.
कबसे शुरू हुई ग्रीन जर्सी की पहल ?
आरसीबी टीम ने गो ग्रीन पहल की शुरुआत साल 2011 से की थी. इसके बाद से आरसीबी हर एक आईपीएल सीजन में ग्रीन जर्सी पहनकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देशय से एक मैच खेलती है. आरसीबी ने पहली बार साल 2011 में केकेआर के सामने ग्रीन जर्सी में मुकाबला खेला था और जीत दर्ज की थी. इसके बाद से लेकर अभी तक आरसीबी की गो ग्रीन मुहीम जारी है.
पांच में तीन मैच जीत चुकी है आरसीबी
आईपीएल 2025 सीजन में आरसीबी की टीम अभी तक पांच मैचों में तीन मैच जीत चुकी है और उसे दो में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम पांच में से तीन मैच हार चुकी है. अब आरसीबी की टीम जीत की पटरी पर फिर से आना चाहेगी, उसे पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से हार झेलनी पड़ी थी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT