RCB की घर में जीत के बाद पंड्या ने विराट कोहली नहीं बल्कि इस बैटर की तारीफों के बांधे पुल, कहा - पावरप्ले के अंदर उसने...

आईपीएल 2025 सीजन में RCB की टीम अभी तक अपने घर में तीन मैच हार चुकी थी और इसके बाद उसने राजस्थान रॉयल्स के सामने घर में पहली जीत का स्वाद चखा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak-Hindi

विराट कोहली और फिल साल्ट

Highlights:

आरसीबी ने घर में जीता पहला मुकाबला

क्रुणाल पंडया ने फिल साल्ट के पढ़े कसीदे

आईपीएल 2025 सीजन में RCB की टीम अभी तक अपने घर में तीन मैच हार चुकी थी. इसके बाद आरसीबी ने राजस्थान के सामने अपने घर में चौथे मुकाबले में इस सीजन पहली जीत दर्ज की. जिसके बाद आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों ने जश्न मनाया तो हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल पंडया ने विराट कोहली नहीं बल्कि फिल साल्ट की बैटिंग को काफी अहम बताया. 

क्रुणाल पंडया ने क्या कहा ?

आरसीबी के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो सामने आया, जिसमें आरसीबी में शामिल क्रुणाल पंडया ने फिल साल्ट की पारी को लेकर कहा, 

कभी-कभी आप सिर्फ उसी प्रदर्शन को वरीयता देते हैं जो नजर आती है, लेकिन मेरा मानना है कि घरेलू मैदान पर पावरप्ले के अंदर पहले छह ओवर में 56 रन बने और जिस तरह से फिल साल्ट ने बल्ले से योगदान दिया, वह वाकई कमाल का था. साल्ट अक्सर पावरप्ले में 180 या फिर 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं. लेकिन उन्होंने इस मैच में कोहली के साथ साझेदारी को बनाया और 23 गेंद में 26 रन बनाकर प्लेटफॉर्म सेट किया. जिसका फायदा विराट और देवदत्त पडिक्कल ने उठाया. इसलिए मेरी नजर में साल्ट की पारी जैसी छोटी-छोटी चीजें भी मैच में काफी मायने रखती हैं. 


वहीं आरसीबी के बल्लेबाजी कोच दिनेश कार्तिक ने भी साल्ट को लेकर कहा, 

साल्ट ने इस मैच में जिस तरह से खेला, उससे वो बहुत खुश है. वो अपना रोल जानता है और उनको पता है कि इस मैदान पर शुरुआत में कुछ शॉट्स नहीं खेले जा सकते हैं. इसलिए उन्होंने खूबसूरती से खुद को कंडीशन के हिसाब से ढाला और मेरे हिसाब से वो काफी संतुष्ट होंगे. 

आरसीबी ने घर में दर्ज की पहली जीत 


बता दें कि साल्ट जहां 23 गेंद में चार चौके से 26 रन बनाकर चलते बने. वहीं  राजस्थान के सामने विराट कोहली ने 42 गेंद में आठ चौके और दो छक्के से 70 रन की पारी खेली. जबकि उनके अलावा  देवदत्त पडिक्कल 27 गेंद में चार चौके और तीन छक्के से 50 रन बनाए. जिससे आरसीबी ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 205 रन का विशाल टोटल बनाया और राजस्थान को फिर जोश हेजलवुड की कहर बरपाती गेंदबाजी से 11 रन से हराया. हेजलवुड ने चार ओवर में 33 रन देकर चार विकेट झटके. 

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली को IPL 2025 में इन पांच खिलाड़ियों से सबसे ज्‍यादा खतरा, साई सुदर्शन-सूर्यकुमार यादव भी बने टेंशन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share