कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से साल 2012 में आईपीएल ट्रॉफी जीत चुके पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी को लगता है कि पंजाब किंग्स (PBKS) अपने हेड कोच रिकी पॉन्टिंग की विदेशी खिलाड़ियों को तरजीह देने की वजह से आईपीएल 2025 नहीं जीत पाएगी. कोलकाता के खिलाफ पंजाब का नौवां मैच बारिश के कारण धुल गया.
ADVERTISEMENT
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने प्रभसिमरन सिंह (49 गेंदों पर 83 रन) और प्रियांश आर्य (35 गेंदों पर 69 रन) की शानदार पारियों की बदौलत 201/4 रन बनाए. हालांकि उनके आउट होने के बाद टीम प्रबंधन ने ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जेनसन और जोश इंग्लिस को फॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों नेहल वढेरा और शशांक सिंह की जगह भेजा. तिवारी मैनेजमेंट के इस फैसले से नाखुश है और उन्होंने हेड कोच रिकी पॉन्टिंग की आलोचना की और कहा कि भारतीय बल्लेबाजों में आत्मविश्वास की कमी मौजूदा सीजन में उनकी हार का कारण बन सकती है.
तिवारी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा-
मेरे अंदर से आवाज आ रही है कि पंजाब की टीम इस सीजन में आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाएगी, क्योंकि आज जब वे बल्लेबाजी कर रहे थे तो मैंने देखा कि कोच ने फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाज नेहल वढेरा और शशांक सिंह को नहीं भेजा, बल्कि उन्होंने अपने विदेशी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए और लोअर ऑर्डर में भारतीय खिलाड़ियों पर उनका भरोसा कम दिखा. अगर वह इसी तरह से आगे बढ़ते रहे, तो टॉप दो में रहने के बावजूद खिताब उनसे दूर रहेगा.
शशांक ने मौजूदा सीजन में 52.66 की औसत से सात पारियों में 158 रन बनाए हैं, जिसमें एक फिफ्टी भी शामिल है. दूसरी ओर नेहल वढेरा ने लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच विनिंग पारियां खेलकर सात पारियों में 189 रन बनाए हैं. हालांकि केकेआर के खिलाफ इन दोनों को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला.
इस बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में लगातार बारिश के कारण मैच धुल गया और दोनों टीमों को 11 पॉइंट मिले. जिससे पंजाब की टीम 11 पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है.
ADVERTISEMENT