लखनऊ सुपर किंग्‍स के खिलाफ मैच से पहले पॉन्टिंग ने प्रभसिमरन-प्रियांश को क्‍यों किया था चैलेंज? जीत के बाद हुआ खुलासा

पंजाब किंग्‍स ने आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रन से हरा दिया. पंजाब की जीत के हीरो प्रभसिमरन सिंह रहे, जिन्‍होंने 48 गेंदों में 91 रन बनाए.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्या (दाएं) और प्रभसिमरन सिंह (बाएं)

Highlights:

प्रभसिमरन ने लखनऊ के खिलाफ 91 रन की पारी खेली.

प्रियांश आर्या लखनऊ के खिलाफ फ्लॉप रहे.

पंजाब किंग्‍स ने आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रन से हरा दिया. पंजाब की जीत के हीरो प्रभसिमरन सिंह रहे, जिन्‍होंने 48 गेंदों में 91 रन बनाए. इस जीत के बाद पंजाब के हेड कोच रिकी पॉन्टिंग ने खुलासा किया कि मैच से पहले उन्‍होंने प्रभसिमरन और प्रियांश आर्या को चैलेंज किया था.हालांकि वह उस चैलेंज को पूरा नहीं कर पाए. मैच से पहले पॉन्टिंग ने ओपनर प्रियांश और प्रभसिमरन को मोटिवेट करते हुए दोनों को चैलेंज दिया था कि उनमें से कोई एक शतक बनाए.

37 साल का धाकड़ छह साल और खेलेगा आईपीएल! साथी खिलाड़ी को बताया पूरा प्‍लान

प्रभ‍सिमरन तो मामूली अंतर से शतक से चूक गए, मगर प्रियांश उसके आसपास भी नहीं पहुंच. वह महज एक रन ही बना पाए  थे. मैच के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में पॉन्टिंग ने टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रियांश और प्रभसिमरन दोनों की तारीफ की. उन्‍होंने कहा - 

हां, देखिए, वह शानदार रहे हैं, है ना? आप जानते हैं, उन्होंने और प्रियांश ने हमें टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत दिलाई है.

प्रभसिमरन और प्रियांश को चुनौती

प्रभसिमरन 39.72 की औसत से 437 रन बनाकर पंजाब के टॉप रन-स्कोरर हैं, जबकि प्रियांश ने पिछले महीने मुल्लानपुर में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शतक के साथ 347 रन बनाए हैं. पॉन्टिंग ने कहा कि उन्होंने प्रियांश और प्रभसिमरन में से किसी एक को लखनऊ के खिलाफ शतक बनाने की चुनौती दी थी. उन्‍होंने कहा- 

आप जानते हैं, आज से पहले दोनों ने टूर्नामेंट में 350-350 रन बनाए थे. मैंने आज टीम मीटिंग में दोनों ओपनरों को चुनौती दी थी कि उनमें से कोई एक इस मैच में शतक लगाए और दुर्भाग्य से प्रभ को उससे थोड़ा पीछे रह गए, लेकिन देखिए हमने अपने बल्लेबाजी यूनिट के साथ जो कुछ भी किया है, हमने उन्हें जिस तरह से खेलना चाहते हैं, उसके बारे में कुछ क्‍लीयर डायरेक्‍शन दिए हैं, ताकि यह समझा जा सके कि इस टूर्नामेंट में टॉप ऑर्डर की पार्टनरशिप कितनी अहम है और हम जानते हैं कि अगर प्रियांश और प्रभसिमरन एक साथ चलते हैं तो वह काफी विनाशकारी हो सकते हैं.

 पॉन्टिंग ने कहा कि प्रियांश तेज गेंदबाजों के खिलाफ अटैक की कमान संभालते हैं, जबकि प्रभसिमरन स्पिनरों के खिलाफ बड़े शॉट लगा सकते हैं.

आप जानते हैं, प्रियांश मुख्य रूप से शायद तेज गेंदबाज़ों के खिलाफ ज्‍यादा और प्रभ किसी भी अन्य गेंदबाज के खिलाफ अच्‍छे हैं. इसलिए वे एक दूसरे के पूरक हैं. बाएं हाथ के, दाएं हाथ के और शायद एक तेज गेंदबाजों के खिलाफ थोड़ा बेहतर है और दूसरा स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ. तो देखिए, यह वाकई बहुत अच्छा, वाकई बहुत अच्छा कॉम्बिनेशन है.

पंजाब किंग्‍स की टीम इस जीत के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई है और अब उसका अगला मुकाबला 8 मई को धर्मशाला में अक्षर पटेल की दिल्ली कैपिटल्स से होगा.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share