आईपीएल 2025 अब अपने अगले पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है, जैसे जैसे आईपीएल का यह सीजन फाइनल की तरफ बढ़ रहा है. कई प्लेयर्स के फ्यूचर को लेकर भी चर्चा तेज होने लगी है. एमएस धोनी, रोहित शर्मा, आंद्र रसेल समेत कुछ प्लेयर्स के भविष्य की चर्चा होने लगी. इन सबके बीच 37 साल के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अपने साथी खिलाड़ी को साफ कर दिया है कि वह कही नहीं जाने वाले और अभी वह अगले छह साल और आईपीएल खेलना चाहते हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद में आया एक मैच में 10 विकेट लेने वाला गेंदबाज, जम्पा के रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को किया रिप्लेस
आलोचनाओं से घिरे जमैका के स्टार रसेल ने रविवार को मैच विजयी पारी खेलकर ना सिर्प कोलकाता नाइट राइडर्स की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक रन की रोमांचक जीत में बड़ा योगदान दिया, बल्कि आलोचकों को भी चुप करा दिया. जीत के बाद उनके साथी वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि अनुभवी ऑलराउंडर छह साल और आईपीएल खेलना चाहते हैं.
कोलकाता ने किया था रिटेन
हाल में 37 साल के हुए रसेल इस सीजन में अपनी खराब फॉर्म के कारण आलोचनाओं के घेरे में आ गए थे, जिन्हें कोलकाता ने मेगा नीलामी से पहले 12 करोड़ में रिटेन करने का फैसला लिया था. सात पारियों में 10.28 की औसत से सिर्फ 72 रन बनाने के बाद टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठने लगे थे. हालांकि रविवार को जमैका के इस खिलाड़ी ने 25 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाकर सभी को चुप दिया, जिससे केकेआर को ईडन गार्डन्स में जीत के लिए जरूरी मुकाबले में चार विकेट पर 206 रन का स्कोर बनाने में मदद मिली
मेजबान टीम ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. चक्रवर्ती ने मैच के बाद रसेल के बारे में कहा-
जहां तक मैंने उनसे बात की है, वह अब भी आईपीएल के दो- तीन सायकिल और खेलना चाहते हैं जो आसानी से छह साल और हैं.
एक सायकिल में मेगा नीलामी के बीच तीन सीजन होते हैं. यानी रसेल करीब छह साल और खेलना चाहते हैं.