भारतीय फैंस को बड़ा झटका, दिग्गज गेंदबाज के प्रदर्शन में गिरावट को लेकर टीम के हेड कोच ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अब वो पहले जैसा नहीं रहा

भारतीय फैंस को बड़ा झटका, दिग्गज गेंदबाज के प्रदर्शन में गिरावट को लेकर टीम के हेड कोच ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अब वो पहले जैसा नहीं रहा
ट्रेनिंग के दौरान मोहम्मद शमी

Story Highlights:

डेनियल विटोरी ने मोहम्मद शमी पर बड़ा बयान दिया है

विटोरी ने कहा कि शमी पुराने अंदाज में नहीं दिख रहे हैं

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच डेनियल विटोरी ने मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा बयान दिया है. चोट से वापसी करने के बाद से मोहम्मद शमी रंग में नजर नहीं आए हैं. अब तक उनके पाले में 9 पारी में सिर्फ 6 विकेट आए हैं. शमी ने पिछला सीजन चोट के चलते मिस कर दिया था. ऐसे में इस बार उन्हें 10 करोड़ में हैदराबाद ने लिया. इस दौरान कई सवाल भी उठे कि क्या शमी पूरी तरह से फिट हैं. 

चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुआ 28 गेंद में शतक ठोकने वाला धुरंधर, इस खिलाड़ी की ली जगह! भाई ने इंस्टाग्राम के जरिए दी जानकारी

शमी पुरानी लय में नहीं दिख रहे हैं

इस बीच डेनियल विटोरी ने कहा है कि फैंस को इस गेंदबाज को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि शमी खुद में सुधार करने की काफी ज्यादा कोशिश कर रहे हैं. हमारी तरफ से शमी की फिटनेस को लेकर कोई सवाल नहीं है. उन्होंने काफी अच्छी तैयारी की है. और टूर्नामेंट में आने से पहले उन्हें खुद से काफी ज्यादा उम्मीदें थीं. चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी. ऐसे में अगर आप आईपीएल के पिछले दो सीजन देखेंगे तो वो पर्पल कैप विजेता रहे थे.  ऐसे में उन्हें पता है कि आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करना है.

विटोरी ने आगे कहा कि, ये सीजन उनके लिए ज्यादा खास नहीं रहा है. वो पहले जैसा प्रदर्शन करते थे, वैसा वो अब नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में उनके लिए ये काफी निराश करने वाला है. लेकिन वो चीजों को ठीक करने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. 

बता दें कि शमी ने साल 2023 में पर्पल कैप जीता था. वहीं पिछले आईपीएल सीजन में उन्होंने 17 पारी में 28 विकेट लिए थे. हालांकि इस दौरान उन्होंने एक और रिकॉर्ड बनाया था जहां उन्होंने सबसे ज्यादा रन लुटाए थे. वर्तमान में ये खिलाड़ी पूरी तरह फ्लॉप रहा है. पंजाब किंग्स के खिलाफ इस खिलाड़ी ने  74 रन लुटाए थे. हैदराबाद की टीम को अब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच खेलना है. दोनों टीमें अपना पिछले मुकाबला गंवाकर आ रही हैं.

मैंने तुम्हारा खेल देखा है, कभी भी...कोलकाता में सौरव गांगुली ने वैभव सूर्यवंशी से क्या कहा था? अब जाकर पूरी बात आई सामने

टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट रैंकिंग में लगा जोर का झटका, ऑस्ट्रेलिया ही नहीं इन टीमों ने भी पछाड़ा