IPL 2025 से पहले ऋषभ पंत को इस टीम ने बनाया कप्तान, पंजाब के खिलाड़ियों के पाले में गए करोड़ों रुपए

आर अश्विन के जरिए उनके यूट्यूब चैनल पर किए गए मॉक नीलामी में ऋषभ पंत ने महफिल लूटी और 20.5 करोड़ रुपए में बिके. पंत के चहल और डुप्लेसी को भी पंजाब ने खरीदा.

Profile

Neeraj Singh

आईपीएल 2024 के दौरान इशारा करते ऋषभ पंत

आईपीएल 2024 के दौरान इशारा करते ऋषभ पंत

Highlights:

आर अश्विन ने मॉक नीलामी का आयोजन किया

इसमें ऋषभ पंत बिके और सीधे पंजाब के कप्तान बने

आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के लिए बीसीसीआई ने तारीख और समय का ऐलान कर दिया है. 24 नवंबर को दोपहर 1 बजे से नीलामी की शुरुआत होगी जो 25 नवंबर तक चलेगी. ये नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित किया जाएगा. ऐसे में आईपीएल ने कुल 574 खिलाड़ियों को इसके लिए शॉर्ट लिस्ट कर लिया है जिसमें 48 कैप्ड, 193 विदेशी, 3 एसोसिएट, 318 अनकैप्ड, 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. लेकिन इस बीच टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को एक टीम में कप्तानी मिल चुकी है.

मेगा नीलामी से पहले भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक मॉक नीलामी का आयोजन किया. इस दौरान फैंस ने 10 टीमों को लेकर बोली लगाई. हालांकि यहां जिस एक फ्रेंचाइज के खिलाड़ियों ने कमाल किया वो थी पंजाब किंग्स.

पंत सबसे ऊपर

पंजाब किंग्स ने इस बार सिर्फ 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इसमें शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह का नाम शामिल है. वहीं टीम के पास सबसे ज्यादा पैसे हैं जो 110.5 करोड़ रुपए हैं. बाकी टीमों से ये कीमत ज्यादा है. अश्विन ने जैसे ही मॉक नीलामी का आयोजन किया सभी ने पंत पर दांव खेला. इस दौरान वो पंजाब की टीम में 20.5 करोड़ रुपए में गए. वहीं अर्शदीप सिंह को भी पंजाब ने राइट टू मैच लिया और 13.5 करोड़ रुपए में लिया. 

इन खिलाड़ियों ने लूट महफिल

बता दें कि इन खिलाड़ियों के अलावा आरसीबी के पूर्व कप्तान यानी की फाफ डुप्लेसी को पंजाब ने 5.5 करोड़ में खरीदा. जबकि ग्लेन मैक्सवेल को भी पंजाब ने ही 9.5 करोड़ में लिया. मैक्सवेल भी आरसीबी का हिस्सा थे लेकिन अब उन्हें रिलीज कर दिया गया है. वहीं स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को पंजाब ने 11 करोड़ रुपए में लिया. 

इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान रह चुके केएल राहुल पर दिल्ली कैपिट्लस ने दांव खेला और 18 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया. जबकि जोस बटलर को गुजरात ने 16 करोड़ में खरीदा.

ये भी पढ़ें: 

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान जिन दो जगहों पर करवाना चाहता है भारत के मुकाबले, वहां खुलेआम घूम रहे हैं आतंकवादी, 26/11 का मास्टरमाइंड भी शामिल

बड़ी खबर: मोहम्मद शमी जाएंगे ऑस्ट्रेलिया, कंगारुओं की अब खैर नहीं, दिग्गज ने कर दिया सबकुछ साफ

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share