DC vs LSG IPL 2025: आईपीएल 2025 सीजन में लखनऊ सुपर जायन्ट्स की टीम के लिए उनके कप्तान ऋषभ पंत अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऋषभ पंत जब दिल्ली कैपिटल्स के सामने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे तो सिर्फ दो गेंद ही खेल सके और उनका खाता भी नहीं खुला. इस तरह लखनऊ की हार के बाद अब भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें :- श्रेयस अय्यर की धाकड़ बैटिंग के कायल हुए पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री, कहा - उसकी पसलियों को निशाना बनाना...
सबा करीम ने क्या कहा ?
लखनऊ और दिल्ली के बीच मैच के दौरान कमेंट्री करने वाले सबा क्रीम ने ऋषभ पंत के सात नंबर पर बैटिंग करने को लेकर स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,
स्ट्रेटजी? ये मेरी समझ से परे है. तुम कप्तान और तुमको जिम्मेदारी दी गई है. इसका मतलब ये होता है कि तुम टीम के लिए वैल्यू एड कर सकते हो. ये आपका समय था. मान लिया ऋषभ पंत तैयार थे लेकिन किसने उनको नहीं भेजने का फैसला किया. क्या वो पंत खुद थे या फिर टीम मैनेजमेंट. क्या कोच भी इन्वॉल्व थे.
सबा करीम ने आगे कहा,
लेकिन आप कप्तान हैं और अंत में टीम आपके अंडर खेल रही है. आपको आगे आकर एक उदाहरण सेट करना होगा. सिर्फ दो गेंद खेलने के लिए आने का कोई मतलब नहीं है. जब निकोलस पूरन आउट हुए थे उसके बाद आपको बैटिंग में आना चाहिए था. जब टीम पर दबाव था.
दिल्ली ने आठ विकेट से जीता मुकाबला
वहीं मैच की बात करें तो ऋषभ पंत लखनऊ के लिए दिल्ली के सामने नंबर सात पर खेलने आए और दो गेंद में बिना रन बनाए चलते बने. लेकिन लखनऊ ने एडन मार्करम की 52 रन की पारी से छह विकेट पर 159 रन बनाए थे. इस टारगेट को दिल्ली कैपिटल्स ने आसानी से चेज कर लिया. उनके लिए केएल राहुल ने 42 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के से 57 रन बनाए. जबकि अभिषेक पोरेल ने भी 36 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 51 रन बनाए. जिससे दिल्ली ने आठ विकेट से जीत दर्ज की. उनके लिए गेंदबाजी में चार विकेट लेकर मुकेश कुमार ने भी अहम योगदान दिया.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT