DC vs LSG: केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स की अनदेखी को पीछे छोड़कर आईपीएल 2025 में तहलका मचा रहे हैं. वह अपनी नई टीम दिल्ली कैपिटल्स के सबसे अहम खिलाड़ी बन गए हैं. दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि राहुल लखनऊ सुपर जाइंट्स में पिछले सीजन के निराशाजनक प्रदर्शन से आगे बढ़ चुके हैं और मानसिकता में बदलाव से ही उन्हें ना केवल उन्हें अपनी नई आईपीएल फ्रेंचाइजी में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिली है बल्कि इससे वह भारतीय टीम के लिए भी मजबूत खिलाड़ी बनेंगे.
ये भी पढ़ें- 'हमेशा अच्छा...', संजीव गोयनका को नजरअंदाज करने के बाद केएल राहुल का LSG फैंस को खास मैसेज
राहुल ने मंगलवार को सीजन का तीसरा अर्धशतक जड़ा और लखनऊ में अपनी पूर्व फ्रेंचाइज लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से शानदार जीत दिलाई. पुजारा ने क्रिकइंफो के शो पर कहा-
बस आगे बढ़ो, अतीत का बोझ मत उठाओ और यह अच्छी बात है. राहुल एक परिपक्व खिलाड़ी हैं. पिछले कुछ सालों से वह सभी फॉर्मेट में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा-
वह अतीत के बारे में नहीं सोचना चाहते और अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेना चाहते हैं. वह इसके बारे में नहीं सोचते कि जब वह लखनऊ टीम के लिए खेल रहे थे तो क्या गलत हुआ था.
पुजारा ने कहा-