IPL 2025 UPdates: लखनऊ सुपर जायंट्स को उसके घर पर हार मिली है. पंजाब किंग्स की टीम ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में लखनऊ का पत्ता साफ कर दिया. पंजाब ने ये मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 7 विकेट गंवा 171 रन ठोके. इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 16.2 ओवरों में ही 2 विकेट गंवा 177 रन ठोक दिए. पंजाब की तरफ से जीत के हीरो ओपनर प्रभसिमरन सिंह और कप्तान श्रेयस अय्यर रहे. प्रभसिमरन ने 34 गेंदों पर 69 रन और अय्यर ने अर्धशतक ठोका.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें:
हार के बाद निराश नजर आए ऋषभ पंत
लेकिन हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान टूट गए. ऋषभ पंत ने हार के बाद कहा कि, यह स्कोर पर्याप्त नहीं था, हम 20-25 रन पीछे रह गए, लेकिन यह खेल का एक अभिन्न अंग है. अभी भी अपने घरेलू मैदान की परिस्थितियों का आकलन कर रहे हैं. जब आप शुरुआती विकेट खो देते हैं तो बड़ा स्कोर बनाना हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन हर खिलाड़ी खेल को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. मुझे लगता है कि धीमी गेंदें पिच पर रुक रहीं थीं. हमें इस खेल से सीखना है और आगे बढ़ना है. बहुत सारी सकारात्मक बातें हैं, ज्यादा कुछ नहीं कह सकता.
पंजाब किंग्स ने इस जीत के साथ ये साबित कर दिया कि उनके लिए कोई भी बड़ा लक्ष्य कुछ नहीं है. क्योंकि इससे पहले भी अहमदाबाद के मैदान पर टीम ने कुछ ऐसा ही प्रदर्शन किया था. प्रभसिमरन सिंह ने दिखा दिया कि आने वाले समय में वो और ऐसी पारी खेल सकते हैं. इस खिलाड़ी ने मैदान के हर कोने पर शॉट्स खेले. युवा ओपनर पिछले 6 सालों से इस टीम के साथ है. ऐसे में अपनी पारी में प्रभसिमरन सिंह ने स्पिन और पेसर्स दोनों को अटैक किया. यही कारण था कि उन्होंने लखनऊ से मैच छीन लिया.
श्रेयस अय्यर ने फिर कप्तानी की जिम्मा उठाया और बैटिंग में खुद को साबित किया. उन्होंने 30 गेंदों पर फिफ्टी ठोकी. वहीं नेहल वढेरा को भी मौका मिला और इस खिलाड़ी ने साबित कर दिया कि वो आने वाले समय में ऐसी और पारी खेल सकते हैं. वढेरा इससे पहले मुंबई के लिए खेलते थे लेकिन नई फ्रेंचाइज में आते ही वो छा गए.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT