ICC T20 रैंकिंग्स में हार्दिक पंड्या बने नंबर 1 तो इस पायदान पर पहुंचे वरुण चक्रवर्ती, जानें बाकी भारतीय खिलाड़ियों का हाल

ICC T20 रैंकिंग्स में हार्दिक पंड्या बने नंबर 1 तो इस पायदान पर पहुंचे वरुण चक्रवर्ती, जानें बाकी भारतीय खिलाड़ियों का हाल
ट्रेेनिंग के दौरान हार्दिक पंड्या

Highlights:

हार्दिक पंड्या ऑलराउंडर्स की आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में नंबर 1 बन चुके हैं

वरुण चक्रवर्ती गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे पायदान पर हैं

टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को गेंदबाजों की टी20 रैंकिंग में एक पायदान का नुकसान हुआ है और वो तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं हार्दि पंड्या नंबर 1 बन गए हैं. पंड्या ऑलराउंडर्स की लिस्ट में नंबर 1 बने हैं. 706 रेटिंग पाइंट्स के साथ चक्रवर्ती न्यूजीलैंड के जैकब डफी (723) और वेस्टइंडीज के अकील हुसैन (707) से पीछे हैं. 

लेग स्पिनर रवि बिश्नोई 674 और अर्शदीप सिंह 653 पाइंट्स के साथ दो और भारतीय गेंदबाज हैं जो टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हैं. बिश्नोई 7वें और अर्शदीप 10वें पायदान पर हैं. वहीं अक्षर पटेल 13वें पायदान पर हैं. 

बल्लेबाजों की रैंकिंग्स में कौन ऊपर

बल्लेबाजों की रैंकिंग की बात करें तो लेफ्ट हैंडेड ओपनर अभिषेक शर्मा दूसरे पायदान पर हैं. वहीं टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के फिल सॉल्ट हैं. लिस्ट में दो भारतीय भी हैं जिसमें तिलक वर्मा चौथे और सूर्यकुमार यादव 5वें पायदान पर हैं.

पंड्या सबसे ऊपर

हार्दिक पंड्या की बात करें तो पंड्या 252 रेटिंग पाइंट्स के साथ लिस्ट में सबसे ऊपर हैं.

आईपीएल में कैसा रहा है प्रदर्शन

वरुण चक्रवर्ती के आईपीएल 2025 प्रदर्शन की बात करें तो तीन मैचों में इस खिलाड़ी ने 3 विकेट लिए हैं. वरुण ने 72 रन दिए. वरुण की इकॉनमी इस दौरान 6.54 की रही. वहीं हार्दिक पंड्या की बात करें तो उनकी दो मैचों में बैटिंग आई है और उन्होंने 11 की औसत के साथ सिर्फ 11 रन बनाए हैं. अभिषेक शर्मा की बात करें तो उन्होंने 3 मैच खेले हैं और इस दौरान 10.33 की औसत के साथ कुल 31 रन बनाए हैं. जबकि सूर्यकुमार यादव ने 3 मैचों में 52 की औसत के साथ कुल 48 रन बनाए हैं.

रवि बिश्नोई - सातवें (674 अंक)

अर्शदीप सिंह - 10वें (653 अंक)

अक्षर पटेल - 13वें

बल्लेबाज:

अभिषेक शर्मा - दूसरे

तिलक वर्मा - चौथे

सूर्यकुमार यादव - पांचवें

ऑलराउंडर:

हार्दिक पांड्या - पहले (252 अंक)

T20 बॉलिंग लीडर: जैकब डफी (723 अंक, न्यूजीलैंड)

T20 बैटिंग लीडर: ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)

T20 ऑलराउंडर: दीपेंद्र सिंह ऐरी (नेपाल) और मार्कस स्टोइनिस (ऑस्ट्रेलिया) 

ये भी पढ़ें: 

IPL 2025 में लगातार दो जीत के बाद आरसीबी को सता रहा यह डर, टीम डायरेक्टर ने उठाए सवाल, बोले- बहुत भागदौड़...

राजस्थान रॉयल्स को मिली सबसे बड़ी खुशखबरी, संजू सैमसन टीम के लिए करेंगे कप्तानी और विकेटकीपिंग, BCCI ने दी हरी झंडी