ऋषभ पंत ने 152 गेंद और 13 मैचों बाद LSG के आखिरी मैच में 54 गेंदों पर जड़ा शतक, हवा में उछलकर मनाया जश्न, देखते रह गए RCB के गेंदबाज

ऋषभ पंत ने आखिरकार लखनऊ के आखिरी मुकाबले में शतक ठोक दिया है. पंत ने 54 गेंदों पर ये कमाल किया. पंत ने शतक ठोकने के बाद हवा में उछलकर जश्न मनाया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शतक ठोकने के बाद जश्न मनाते ऋषभ पंत

Story Highlights:

ऋषभ पंत ने शतक ठोक दिया है

पंत ने 54 गेंदों पर शतक ठोका

ऋषभ पंत ने मंगलवार को लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग में अपना दूसरा शतक बनाया. पंत ने 10 छक्कों और छह चौकों की मदद से 54 गेंदों पर शतक बनाया. उन्होंने आखिरी बार आईपीएल शतक आईपीएल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए बनाया था. वह अब आईपीएल 2025 के नौवें शतकधारी हैं. एलएसजी के कप्तान का आज से पहले बल्ले से टूर्नामेंट बहुत खराब रहा था, उन्होंने 12 पारियों में सिर्फ 151 रन बनाए थे.

मुझे माफ कर देना कि मैं...फाफ डुप्लेसी ने दिल्ली कैपिटल्स के साथी खिलाड़ियों से मांगी माफी, ड्रेसिंग रूम की स्पीच वायरल

पिछले साल आईपीएल नीलामी में रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपए में खरीदे गए पंत ने इस सीजन में बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन मंगलवार को इकाना में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए पंत ने 10 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 54 गेंदों में शतक पूरा किया. दूसरे छोर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले मिचेल मार्श ने उनका साथ दिया.

कुछ दिन पहले, पंत ने कहा था कि सीजन के कई ऐसे मौके आए, जब वे आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकते थे, लेकिन इन मौकों का फायदा न उठा पाने के कारण टीम को लंबे समय में नुकसान उठाना पड़ा. एलएसजी का सीजन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन 22 मई को गुजरात टाइटन्स को 33 रनों से हराकर उन्होंने दिखा दिया कि वे पूरे जोश में हैं.

बता दें कि पंत को इंग्लैंड के आगामी 5 मैचों के टेस्ट दौरे के लिए नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के डिप्टी के तौर पर चुना गया है. यह तब हुआ जब रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन ने पिछले छह महीने में संन्यास ले लिया.

IPL 2025 में पंत का प्रदर्शन?

दिल्ली के खिलाफ लखनऊ ने आईपीएल 2025 का आगाज किया था और इस दौरान पंत 6 गेंद खेलकर 0 पर आउट हो गए थे. इसके बाद पंत हैदराबाद के खिलाफ भी फ्लॉप रहे और 15 रन बनाकर चलते बने. पंजाब के खिलाफ अगले मुकाबले में उन्होंने 5 गेंदों पर 2 रन बनाए. इसके बाद मुंबई के खिलाफ पंत 6 गेंदों पर सिर्फ 2 रन ही बना पाए. केकेआर के खिलाफ अगले मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई. फिर गुजरात के खिलाफ उन्होंने 18 गेंदों पर 21 रन ठोके. चेन्नई के खिलाफ पंत का बल्ला चला और उन्होंने 49 गेंदों पर 63 रन ठोके. पंत फिर राजस्थान के खिलाफ 3 रन बनाकर फ्लॉप रहे. पंत फिर दिल्ली के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हो गए. मुंबई के खिलाफ पंत ने 2 गेंदों पर 4 रन बनाए. इसके बाद पंजाब के खिलाफ मुकाबला था और पंत 17 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हो गए. हैदराबाद के खिलाफ अगले मुकाबले में पंत 6 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हो गए. अगले मैच में गुजरात के खिलाफ पंत के बल्ले से सिर्फ 16 रन निकले. 

यानी की 13 मैचों में पंत ने 152 गेंदें खेलीं और लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए. लेकिन अंतिम मुकाबले में ये बल्लेबाज छा गया. 

CSK फैन ने आर अश्विन से लगाई गुहार, कहा- 'प्लीज मेरी टीम को छोड़ दो,' क्रिकेटर के जवाब ने चौंका डाला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share