आईपीएल 2025 सीजन में ऋषभ पंत जहां अपनी फॉर्म से परेशान चल रहे हैं. वहीं उनकी टीम में शामिल निकोलस पूरन तूफानी फॉर्म से छक्के बरसा रहे हैं. पूरन ने गुजरात के सामने 34 गेंद में एक चौके और सात छक्के से 61 रन की पारी खेली. जिससे गुजरात के खिलाफ लखनऊ ने 181 रन के लक्ष्य को आसानी से चेज कर लिया. ऐसे में गुजरात के सामने जीत के बाद लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने पूरन को लेकर विस्फोटक बयान दिया.
ADVERTISEMENT
ऋषभ पंत ने पूरन के होने पर जताई ख़ुशी
निकोलस पूरन को लेकर ऋषभ पंत ने जीत के बाद कहा,
एक चीज मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि पूरन जैसा खिलाड़ी टीम में होने से मुझे काफी खुशी है. वरना आप ऐसे खिलाड़ी को किसी विरोधी टीम में आपके खिलाफ बैटिंग करते देखना नहीं चाहते. जिस तरह से वह गेम को पढ़ रहे हैं और बल्लेबाजी कर रहे हैं. ये वाकई अद्भुत है.
69.80 की औसत से बल्लेबाजी कर रहे हैं पूरन
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम से निकोलस पूरन अभी तक छह मैचों में 69.80 की दमदार औसत से 349 रन बना चुके हैं. जबकि इस दौरान उनके बल्ले से चार बार फिफ्टी प्लस स्कोर निकल चुके हैं. पूरन की धमाकेदार फॉर्म से लखनऊ ने गुजरात के विजयी अभियान को रोका और शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम को लगातार चार मैच के बाद हार का सामान करना पड़ा. वहीं लखनऊ ने लगातार तीसरी जीत दर्ज करके टॉप-4 में जगह बना ली है. अब लखनऊ का सामना 14 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा.
ये भी पढ़ें :-
धोनी को आउट देने पर मचा बवाल तो अंपायर ने अब सब कुछ किया साफ़, कहा - गेंद बल्ले पर लगी फिर भी...
ADVERTISEMENT