आईपीएल 2025 सीजन के दौरान महेंद्र सिंह धोनी जब केकेआर के सामने बल्लेबाजी करने उतरे तो अपनी पारी की चौथी गेंद पर वह सुनील नरेन के सामने एलबीडबल्यू आउट हो गए. इस पर धोनी ने आपत्ति जताई और थर्ड अंपायर ने गेंद जब बल्ले के करीब से निकली तो अल्ट्रा एज में स्पाइक दिखने के बावजूद उनको आउट दे दिया. इसके बाद से धोनी को आउट दिए जाने पर बवाल मचा हुआ है. जिस पर बीसीसीआई के अंपायर रह चुके अनिल चौधरी ने सब कुछ साफ़ कर दिया है.
अनिल चौधरी ने क्या कहा ?
धोनी को आउट दिए जाने वाले मामले पर अंपायर से कमेंटेटर बनने वाले अनिल चौधरी ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
देखिए गेंद जब धोनी के बल्ले के पास से निकली तो अल्ट्रा एज पर स्पाइक नजर आ रहे थे. ये इतने छोटे थे और बड़े नहीं थे. जिसे थर्ड अंपायर को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए थे. वो शायद फ्रंट विजन पर ज्यादा विश्वास कर गए. लेकिन गेंद साफ़ तौरपर बल्ले से लगी थी. इसके बावजूद उनको आउट दे दिया गया.
चेन्नई को मिली आठ विकेट से करारी हार
आईसीसी और बीसीसीआई के अंपायर रह चुके अनिल चौधरी के बयान से साफ़ है कि धोनी नॉट आउट थे इसके बावजूद उनको पवेलियन जाना पड़ा और वह सिर्फ एक रन ही बना सके. जिससे चेन्नई की टीम केकेआर के सामने अपने घर में नौ विकेट पर सिर्फ 103 रन ही बना सके. इसके जवाब में केकेआर ने बड़ी आसानी से 10.1 ओवर में 104 रन के लक्ष्य को दो विकेट खोकर हासिल कर लिया और उसने मैच में आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. वहीं चेन्नई को आईपीएल इतिहास में पहली बार लगातार पांच हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें :-