Rishabh pant: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने ऋषभ पंत को खरी- खोटी सुनाई है. रायडू ने कहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान को बहानेबाजी कम करनी होगी. आईपीएल 2025 में पंत बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं और रन नहीं बना पा रहे हैं. मंगलवार को दिल्ली के खिलाफ पंत से काफी ज्यादा उम्मीदें थीं लेकिन वो 2 बॉल खेल डक पर आउट हो गए. अंत में दिल्ली ने मुकाबला जीत लिया.
ADVERTISEMENT
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ में क्या जगह हो गई है पक्की? पांचवीं बार सामने आया ये बड़ा संयोग
विकेटकीपर बैटर ने दिल्ली के खिलाफ नंबर 7 पर बैटिंग की. उन्होंने खुद से पहले आयुष बडोनी को बैटिंग के लिए उतारा. इसके बाद डेविड मिलर और अब्दुल समद आए. लेकिन अंत में टीम 8 विकेट से हार गई. इस हार के बाद लखनऊ की टीम पाइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर पहुंच चुकी है.
पंत पर रायडू का हमला
रायडू ने पंत को लेकर कहा कि, उन्हें बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आना होगा और टीम के लिए सही फैसले लेने होंगे. रायडू ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि, पंत को अपने फैसलों पर कंट्रोल करना होगा और बैटिंग में ऊपर आना होगा. वो अब और बहाने नहीं बना सकते हैं. वो कप्तान हैं और ये कप्तान का खेल है. अगर टीम को आगे जाना है तो उन्हें कुछ बदलाव करने होंगे. मयंक यादव को लाना होगा. पंत को देखकर लगता है कि वो टेंशन में हैं.
रायडू ने ये भी कहा कि, जिस तरह से उन्होंने जहीर खान से बात की. ऐसी बातचीत बंद दरवाजों के पीछे हो तो ज्यादा अच्छा है. कई बार आप जो बाहर से देखते हैं वो अच्छा नहीं लगता. अगर आप अच्छी टीम हैं तो आपके टेंशन वाले माहौल में भी फैंस के सामने ये सब चीजें नहीं दिखानी होती है.
बता दें कि पंत ने 13.25 की औसत के साथ 106 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 96.36 की रही है. उन्होंने 8 पारी में इतने रन बनाए हैं. पंत की कीमत को लेकर भी काफी मजाक बनाया जा रहा है क्योंकि 27 करोड़ मिलने के बाद भी पंत कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं.
ADVERTISEMENT